भिलाई: छावनी सुंदर नगर में रहने वाले एक शख्स पुलिस को गुमराह करने के लिए कई कहानियां बनाने लगा. लेकिन उसकी बातों पर भरोसा ना करते हुए पुलिस ने जांच की. इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
शादी के बाद से ही पत्नी पर करता था शक, फिर किया ये काम
Bhilai crime news भिलाई में एक आदमी अपनी पत्नी पर बहुत शक किया करता था. इसी शक में उसने अपनी पत्नी के साथ वो काम किया जिसके बारे में खुद उसकी पत्नी ने भी नहीं सोचा होगा. Chhattisgarh News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 7, 2023, 7:18 AM IST
|Updated : Dec 7, 2023, 7:27 AM IST
भिलाई में महिला की हत्या:छावनी सुंदर नगर निवासी राजेश कुमार (28 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मंशा देवी का इलाज कराने सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया. पुलिस को राजेश की बात पर यकीन नहीं हुआ. पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया और मामला छावनी ट्रांसफर किया. छावनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के लिए मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ. सिर में गंभीर चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई. पुलिस का शक यकीन में बदला. उसने राजेश कुमार को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक ना चली और उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल ली.
क्यों की पत्नी की हत्या:राजेश कुमार की शादी उत्तर प्रदेश की रहने वाली मंशा देवी के साथ 10 साल पहले हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन शादी के बाद से ही राजेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसे लेकर पत्नी से अक्सर झगड़ा और मारपीट करता था. हत्या के दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ. राजेश ने तैश में आकर मंशा देवी के सिर को दीवार में दो से तीन बार पटक दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गई. इसके बाद आरोपी पति घर से बाहर चला गया. वापस लौटा तो पत्नी बिस्तर में पड़ी हुई थी. उसी हालत में आरोपी अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा और हादसे में चोट लगने की बात डॉक्टरों को बताई. लेकिन शुरुआत जांच में डॉक्टरों ने मंशा देवी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. छावनी टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि बुधवार को आरोपी के खिलाफ धारा 201, 302 के तहत केस दर्ज किया गया. फिर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.