भिलाई:बीते 24 जुलाई को जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन समेत पुलिस जवानों को उन्हीं के थाने में मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा फूंकने का प्रयास किया गया. इस मामले में 30 अगस्त को भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया. जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन के मुताबिक मामले में जांच की गई. थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए और फिर उसके बाद केद दर्ज किया गया है.
जानिए जामुल थाने में उस दिन क्या क्या हुआ:आम्रपाली वनांचल सिटी में रहने वाले ज्योतिकांत अग्रवाल उर्फ संगम और रोहण अग्रवाल के बीच मारपीट हुई. ज्योतिकांत अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ता है और रोहण अग्रवाल कांग्रेसी. भाजपाइयों का आरोप था कि मारपीट के दौरान रोहण अग्रवाल ने ज्योतिकांत अग्रवाल के गले से उसकी सोने की चेन लूट ली. लेकिन पुलिस ने लूट की धारा नहीं लगाई. 24 अगस्त 2023 लूट की धारा जुड़वाने की मांग को लेकर भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, पार्षय पीयूष मिश्रा, भाजपा नेता राम उपकार तिवारी समेत अन्य भाजपाई जामुल थाना में प्रदर्शन कर रहे थे. जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया से विवेचना में पुष्टि होने पर लूट की धारा लगाने का भरोसा दिलाया. इस पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया और रामउपकार तिवारी समेत अन्य नेता वहां से चले गए. लेकिन पार्षद पीयूष मिश्रा और अन्य भाजपाई डटे रहे और फिर सीएम बघेल का पुतला जलाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी याकूब मेमन सहित जवानों ने पुतला छीनने की कोशिश की तो भाजपाइयों ने उन पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया.