छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Case File Against BJP Councilor: थानेदार को जिंदा जलाने के प्रयास में 7वें दिन दर्ज हुआ केस, पार्षद समेत 6 भाजपाई को बनाया आरोपी

Case File Against BJP Councilor एक सप्ताह पहले भाजपाइयों ने जामुल थाना परिसर में जामकर हंगामा किया. भाजपाइयों ने सीएम बघेल का पुतला जलाने का प्रयास किया, जिसे लेकर पुलिस से झूमाझटकी भी हुई. इसी दौरान जामुल थाना प्रभारी सहित मौजूद पुलिसकर्मियों पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया गया. अब इस मामले में पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Case File Against BJP Councilor
थानेदार को जिंदा जलाने के प्रयास में केस दर्ज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 11:35 PM IST

भिलाई:बीते 24 जुलाई को जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन समेत पुलिस जवानों को उन्हीं के थाने में मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा फूंकने का प्रयास किया गया. इस मामले में 30 अगस्त को भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया. जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन के मुताबिक मामले में जांच की गई. थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए और फिर उसके बाद केद दर्ज किया गया है.

जानिए जामुल थाने में उस दिन क्या क्या हुआ:आम्रपाली वनांचल सिटी में रहने वाले ज्योतिकांत अग्रवाल उर्फ संगम और रोहण अग्रवाल के बीच मारपीट हुई. ज्योतिकांत अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ता है और रोहण अग्रवाल कांग्रेसी. भाजपाइयों का आरोप था कि मारपीट के दौरान रोहण अग्रवाल ने ज्योतिकांत अग्रवाल के गले से उसकी सोने की चेन लूट ली. लेकिन पुलिस ने लूट की धारा नहीं लगाई. 24 अगस्त 2023 लूट की धारा जुड़वाने की मांग को लेकर भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, पार्षय पीयूष मिश्रा, भाजपा नेता राम उपकार तिवारी समेत अन्य भाजपाई जामुल थाना में प्रदर्शन कर रहे थे. जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया से विवेचना में पुष्टि होने पर लूट की धारा लगाने का भरोसा दिलाया. इस पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया और रामउपकार तिवारी समेत अन्य नेता वहां से चले गए. लेकिन पार्षद पीयूष मिश्रा और अन्य भाजपाई डटे रहे और फिर सीएम बघेल का पुतला जलाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी याकूब मेमन सहित जवानों ने पुतला छीनने की कोशिश की तो भाजपाइयों ने उन पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया.

मेरे स्टाफ ने बीजेपी वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. जांच के बाद थाने में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. -याकूब मेमन, जामुल टीआई

TS Singhdeo Taunt From ED Action : ईडी की कार्रवाई से टीएस सिंहदेव का तंज, टारगेटेड तरीके हो रही है कार्रवाई, नवंबर में जनता अदालत सुनाएगी फैसला
Vinod Verma Attacks On ED Raid : भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का दावा- ईडी ने मेरे घर पर डाली डकैती, सीएम ने बताया- भाजपा की बौखलाहट, रमन सिंह ने भी किया पलटवार
Knife attack on girl in Dhamtari: धमतरी में घर में घुसकर युवती से गाली-गलौज के बाद चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार

सात दिन बाद 6 आरोपियों पर दर्ज किया गया केस:पुलिस ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. जामुल थाने के सिपाही एस दिनेश की शिकायत पर पार्षद पीयूष मिश्रा, यशवंत राजपूत, मयंक गुप्ता, सन्नी राजपूत, विनय सेन, रोहन सिंह सहित अन्य के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, ज्वलनशील पदार्थ का लापरवाहीपूर्वक उपयोग करना, मार्ग अवरुद्ध करने और धमकाने की धाराओं में प्रामथिकी दर्ज की है. जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट के आदेश पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.

Last Updated : Aug 30, 2023, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details