भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र मुरम खदान निवासी युवक को अगवा कर उसे ओडिशा में बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी को डेढ वर्ष बाद पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित को अगवा करने के बाद उसे बंधक बनाकर रखा और उसे निर्वस्त्र कर पिटाई की थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसे रेस्क्यू किया था. रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस को पता चला था कि गांजा तस्करों ने उसे बंधक बनाकर रखा था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन मुख्य आरोपित फरार होने में कामयाब रहा.
फरार आरोपी को मरोदा के किया गिरफ्तार:पुलिस को जानकारी मिली कि डेढ़ साल से फरार चल रहा आरोपी मरोदा आने वाला है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मरोदा से गिरफ्तार किया. सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "बीते 21 फरवरी 2022 को मुरम खदान फरीद नगर सुपेला निवासी शिकायतकर्ता सविता गंधर्व ने सुपेला थाने में अपने बेटे सतीश गंधर्व (21) के लापता होने की शिकायत की थी. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में सतीश निर्वस्त्र अवस्था में गुहार लगा रहा था कि उसे कुछ गांजा तस्करों ने बंधक बना लिया है और वह अभी ओडिशा के कालाहांडी में है."