छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai Crime News: भिलाई से युवक को किडनैप कर ले गया था ओडिशा, डेढ़ साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी - मुरम खदान

Bhilai Crime News किडनैपिंग मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार सुपेला पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी डेढ़ साल पहले भिलाई के एक युवक को किडनैप कर ओडिशा ले गया था और वहां उसके साथ मारपीट की थी. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले लंबित हैं.

Abduction case accused
भिलाई से युवक को किडनैप कर ले गया था ओडिशा

By

Published : Jun 28, 2023, 4:22 PM IST

भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र मुरम खदान निवासी युवक को अगवा कर उसे ओडिशा में बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी को डेढ वर्ष बाद पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित को अगवा करने के बाद उसे बंधक बनाकर रखा और उसे निर्वस्त्र कर पिटाई की थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसे रेस्क्यू किया था. रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस को पता चला था कि गांजा तस्करों ने उसे बंधक बनाकर रखा था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन मुख्य आरोपित फरार होने में कामयाब रहा.

फरार आरोपी को मरोदा के किया गिरफ्तार:पुलिस को जानकारी मिली कि डेढ़ साल से फरार चल रहा आरोपी मरोदा आने वाला है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मरोदा से गिरफ्तार किया. सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "बीते 21 फरवरी 2022 को मुरम खदान फरीद नगर सुपेला निवासी शिकायतकर्ता सविता गंधर्व ने सुपेला थाने में अपने बेटे सतीश गंधर्व (21) के लापता होने की शिकायत की थी. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में सतीश निर्वस्त्र अवस्था में गुहार लगा रहा था कि उसे कुछ गांजा तस्करों ने बंधक बना लिया है और वह अभी ओडिशा के कालाहांडी में है."

अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भागा दुष्कर्म और किडनैपिंग का आरोपी, 2 प्रहरी निलंबित
गौरेला पेंड्रा मरवाही में नाबालिग से रेप और किडनैपिंग का आरोपी गिरफ्तार
Naxalites Kill Villager In Bijapur : बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, अपहरण के बाद उतारा मौत के घाट, मुखबिरी का लगाया आरोप

क्लू मिलते ही कालाहांडी रवाना हुई थी पुलिस टीम:सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा के मुताबिक क्लू मिलते ही पुलिस टीम कालाहांडी रवाना हुई. टीम ने नक्सल प्रभावित पहाड़ी वाले क्षेत्र में रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सतीश गंधर्व को बरामद किया. पुलिस ने चार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया, लेकिन घटना का मुख्य आरोपित परवेज खान (55) निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला फरार हो गया. आरोपी परवेज खान ने ही सतीश गंधर्व को अगवा करने में मुख्य निभाई थी. उसके मरोदा आने पर घेराबंदी कर सुपेला पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अपहरण और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में भी पहले के कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details