दुर्ग/भिलाई: भिलाई नगर पालिक निगम ने बीएसपी प्रबंधन पर संपत्तिकर के लिए वर्ष 2019-20 का वास्तविक विवरण प्रस्तुत नहीं करने का आरोप लगाया है. निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भेजे नोटिस में अंतर की राशि का 5 गुना व अधिभार सहित कुल 1 अरब 72 करोड़ 49 लाख 59 हजार 122 रुपये संपत्ति कर चुकाने कहा है.निगम का कहना है कि प्रबंधन ने कारखाना क्षेत्र की बहुत सी संपत्तियों भूमि, भवनों और कारखानों का पूरा विवरण प्रस्तुत नहीं किया है. वास्तविक देय कर से कम राशि जमा की है, जो कि अंतर की राशि का 10% से अत्यधिक है.
निगम ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की तरफ से साल 2019 के लिए प्रस्तुत विवरण और जमा की गई राशि का परीक्षण किया. इसमें वास्तविक विवरण बीएसपी प्रबंधन की ओर से जमा नहीं किया जाना पाया गया है. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 138 की उप धारा (3) उपधारा (2) के अधीन और छत्तीसगढ़ नगर पालिका पालिका (भवनों/भूमियों के वार्षिक भाड़ा मूल्य का अवधारण) नियम 1997 के नियम 11 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत बीएसपी प्रबंधन की तरफ से प्रस्तुत किया गया विवरण गलत मिलने और वास्तविक देय राशि कम जमा किए जाने के कारण निगम ने दोबारा गणना की.
भिलाई: सालों से टैक्स नहीं पटाने वालों पर होगी निगम की कार्रवाई
निगम ने बीएसपी पर 5 गुना टैक्स लगाया