दुर्ग:एक ओर जहां देश में कोरोना का तांडव देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी के दौर में लोगों की मदद के लिए यूथ कांग्रेस चर्चा में है. इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और उनकी टीम लोगों की मदद के लिए जी जान लगा रही है. टीम अस्पताल में मरीजों के लिए बेड से लेकर प्लाज्मा तक की व्यवस्था कर रही है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. ऐसे में बुधवार को बीवी श्रीनिवास के एक बुलावे पर भिलाई के दो युवा कांग्रेसियों ने दिल्ली तक का सफर तय कर लिया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद और प्रदेश महासचिव संदीप वोरा महज एक कॉल पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने एक जरूरतमंद पेशेंट को प्लाज्मा डोनेट किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी वहां मौजूद रहे. उन्होंने भिलाई के युवा नेताओं की पीठ भी थपथपाई.
अर्जेंट प्लाज्मा रिक्वायर्ड पर पहुंचे दिल्ली
दरअसल दिल्ली में एक मरीज को अर्जेंट प्लाज्मा की जरूरत हुई. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने तत्काल मो. शाहिद को कॉल किया. शाहिद से कहा गया कि दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट करना अर्जेंट है. शाहिद ने बिना देरी किए सुबह की फ्लाइट ली और संदीप वोरा के साथ दिल्ली पहुंच गए और जरूरतमंद को प्लाज्मा डोनेट किया. जब प्लाज्मा डोनेट किया, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी वहां मौजूद रहे. उन्होंने उनकी पीठ थपथपाई. इस काम से युवा कांग्रेस की खूब तारीफ हुई.