दुर्ग: भिलाई नगर निगम के चुनाव को महज 2 महीने ही हुए है. बीजेपी के पार्षदों ने सत्तासीन कांग्रेस पर धावा बोलना शुरू कर दिया है. बीजेपी पार्षदों का कहना है कि उनके वार्ड में साफ सफाई नहीं की जाती है न ही सफाई कर्मी उनकी बात सुनते हैं. वहीं वार्डों में साफ-सफाई नहीं होने से बीजेपी पार्षदों ने निगम गेट के बाहर कचरा फेंकर कर प्रदर्शन किया. बीजेपी पार्षदों ने सफाई एजेंसी के नाम पर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.
भिलाई : बीजेपी पार्षद ने निगम गेट के बाहर कचरा फेंक जताया विरोध, कहा-सफाई के नाम पर हो रही कमीशनखोरी - भिलाई में बीजेपी पार्षद का प्रदर्शन
भिलाई नगर निगम गेट के बाहर बीजेपी पार्षदों ने कचरा फेंक कर विरोध जताया है. पार्षदों का आरोप है कि उनके वार्ड में साफ सफाई नहीं की जाती है ना ही सफाई कर्मी उनकी बात सुनते हैं. सफाई एजेंसी के नाम पर कमीशनखोरी भी हो रही है.
यह भी पढ़ें:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 2022 : यशोदा वर्मा कांग्रेस की उम्मीदवार, एआईसीसी ने जारी किया आदेश
नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय के समक्ष वार्ड क्रमांक 38 के भाजपा के पार्षद पीयूष मिश्रा सहित अन्य भाजपाई पार्षदों ने सफाई रिक्शा से कूड़ा करकट निकालकर प्रवेश द्वार के समक्ष ही बिखरा दिया. भिलाई विधायक और स्वच्छता अधिकारी के विरोध में नारेबाजी की. पार्षद पीयूष मिश्रा, वार्ड 53 की शकुंतला साहू वार्ड 58 ईश्वरी नेताम, वार्ड 25 के नोहर वर्मा ने बताया कि सफाई एंजेसी के नाम पर कमीशनखोरी की जा रही है. इसमें भिलाई विधायक भी शामिल हैं.
वहीं इस विषय को लेकर नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे का कहना कि इस तरह का भेद भाव का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. सभी वार्डों में समान रूप से साफ-सफाई का कार्य बेहतर तरीके से किया जा रहा है.