छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Online betting in Bhilai: ऑनलाइन सट्टा के लिए फर्जी खाता खुलवाने का मामला, आरोपी गिरफ्तार - महादेव बुक ऐप

भिलाई में ऑनलाइन सट्टा के लिए फर्जी खाता खुलवाने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को भट्ठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले ही गिरोह ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Online betting in Bhilai
भिलाई में ऑनलाइन सट्टा

By

Published : Apr 5, 2023, 10:54 AM IST

भिलाई:भिलाई में ऑनलाइन सट्टा वाले महादेव बुक ऐप के लिए खाता खुलवाने वाले गिरोह में तीन आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसके बाद मामले में फरार आरोपी विकास जायसवाल को भट्ठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथ काम करने वाले एक युवक के दस्तावेज को धोखे से लेकर उसके नाम का खाता खुलवाया था. उन खातों में महादेव बुक के सट्टा के करोड़ों रुपये का लेनदेन किया जा रहा था. जब पीड़ित को इसकी जानकारी मिली तो उसने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. मामले में 17 मार्च को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था. भट्ठी पुलिस ने फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

खाते से ऐसे किया जा रहा था राशि का लेनदेन:आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है. भट्टी टीआई के.के कुशवाहा ने बताया कि "महादेव बुक ऐप के लिए फर्जी खाता खुलवाने वाले गिरोह के फरार आरोपी विकास जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कैंप-1 निवासी शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक खाता खुलवाया था. उसका इस्तेमाल महादेव बुक के सट्टा के रुपयों के लेनदेन के लिए किया जा रहा था."

यह भी पढ़ें:Durg child murder case: CCTV फुटेज ने खोला हत्या का राज, मां ने ही काली साड़ी पहनकर बच्चे को तालाब में फेंका

पीड़ित के साथ काम करता था आरोपी: पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता और आरोपी एक फर्म में काम करते थे.पहचान होने के बाद आरोपित ने शिकायतकर्ता से कहा था कि उसके खाते पर लेनदेन नहीं हो पा रहा है. इसलिए उसने आरोपी के खाते पर रुपये मंगवाने की बात कहकर उससे एक चेक ले लिया था. चेक लेने के बाद आरोपी ने कहा था कि चेक से रुपये नहीं निकल रहे हैं. बैंक में उसके दस्तावेज मांगे गए हैं. आरोपी की बातों पर विश्वास कर शिकायतकर्ता ने अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर आरोपी को दे दिया. जिसका इस्तेमाल कर आरोपित ने उसके नाम का खाता खुलवा लिया.

सभी आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने इस मामले में 17 मार्च को तीन आरोपियों राजबीर सिंह, रजत साहनी और लक्की को गिरफ्तार किया था. फरार आरोपी विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी फर्जी खाता खुलवाने के साथ ही महादेव बुक का पैनल बेचने का काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details