भिलाई:भिलाई में ऑनलाइन सट्टा वाले महादेव बुक ऐप के लिए खाता खुलवाने वाले गिरोह में तीन आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसके बाद मामले में फरार आरोपी विकास जायसवाल को भट्ठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथ काम करने वाले एक युवक के दस्तावेज को धोखे से लेकर उसके नाम का खाता खुलवाया था. उन खातों में महादेव बुक के सट्टा के करोड़ों रुपये का लेनदेन किया जा रहा था. जब पीड़ित को इसकी जानकारी मिली तो उसने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. मामले में 17 मार्च को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था. भट्ठी पुलिस ने फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
खाते से ऐसे किया जा रहा था राशि का लेनदेन:आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है. भट्टी टीआई के.के कुशवाहा ने बताया कि "महादेव बुक ऐप के लिए फर्जी खाता खुलवाने वाले गिरोह के फरार आरोपी विकास जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कैंप-1 निवासी शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक खाता खुलवाया था. उसका इस्तेमाल महादेव बुक के सट्टा के रुपयों के लेनदेन के लिए किया जा रहा था."