दुर्ग/अहिवारा: एक ओर जहां प्रशासन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं पुलिसकर्मी भी कोरोना को मात देने की जंग में अपनी सेवा दे रहे हैं. नंदिनी अहिवारा के थाना में पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
दुर्ग: अहिवारा में बैंक ने पुलिसकर्मियों के परिवार का किया सम्मान - कोरोना वायरस लॉकडाउन
मंगलवार को अहिवारा के एसबीआई ब्रांच में शाखा प्रबंधक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के परिवार का सम्मान किया.
![दुर्ग: अहिवारा में बैंक ने पुलिसकर्मियों के परिवार का किया सम्मान Bank honors policemen family](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6977003-thumbnail-3x2-drg.jpg)
पुलिस परिवारों का सम्मान
पुलिस परिवारों का सम्मान
अहिवारा के एसबीआई ब्रांच के शाखा प्रबंधक तेजस्वी पटेल ने मंगलवार को नंदिनी थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी के परिवार को शाखा की ओर से तोहफा दिया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक-एक करके पुलिसकर्मी के परिवारों को सम्मानित किया गया. इस आयोजन में शाखा प्रबंधक तेजस्वी पटेल, अरुण बनर्जी, वरिष्ठ सहायक और एसबीआई बैंक के स्टाफ मौजूद थे. इसके बाद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हम निरंतर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.
Last Updated : Apr 29, 2020, 2:35 AM IST