दुर्ग/रायपुर: आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान देश में जोर शोर से जारी है. राजनीतिक दलों में भी देश प्रेम को दिखाने की होड़ चल रही है. बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान का नारा बुलंद कर रही है तो कांग्रेस भारत जोड़ो पदयात्रा से लोगों को आजादी का दिवस मनाने के लिए प्रेरित कर रही है. लेकिन इस बीच स्वतंत्रता दिवस पर सियासत भी चरम पर है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर और दुर्ग में मीडिया से बात करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने बंटवारे के लिए विनायक दामोदर सावरकर और मोहम्मद अली जिन्ना को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम बघेल ने कहा कि "देश के विभाजन के लिए गांधी या नेहरू नहीं बल्कि सावरकर और मोहम्मद अली जिन्ना जिम्मेदार हैं" सीएम ने यह बाते दुर्ग के पाटन में भारत जोड़ो पदयात्रा के समापन पर कही. Big statement of CM bhupesh Baghel
देश के विभाजन के लिए सावरकर और जिन्ना जिम्मेदार: सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कि टू नेशन थ्योरी यानी की दो राष्ट्र के सिद्धांत का प्रस्ताव सावरकर ने दिया था. इसी प्रस्ताव का मोहम्मद अली जिन्ना ने समर्थन किया था. बीजेपी और आरएसएस के लोग विभाजनकारी हैं. सीएम बघेल ने सवाल पूछते हुए कहा कि आरएसएस की देश की आजादी की लड़ाई में क्या भूमिका थी. आरएसएस का गठन 1925 में हुआ था. ये लोग अभी भी अंग्रेजों की आलोचना नहीं करते, बल्कि ये लोग गांधी की आलोचना करते हैं" सीएम बघेल ने आगे कहा कि आज के दिन देश का बंटवारा हुआ था. देश के विभाजन के लिए गांधी या नेहरू नहीं बल्कि सावरकर जिम्मेदार हैं.