दुर्ग: छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन सेेंसेशन आकर्षी कश्यप को छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके खेल प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी का पद सौंपा है. बघेल कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी. उसके बाद से सोशल मीडिया सहित कई प्लेटफॉर्म पर आकर्षी कश्यप को बधाइयों का तांता लग गया है. आकर्षी कश्यप लगातार अपने खेल से देश और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करते आ रही है.
इससे पहले आकर्षी को आरबीआई से भी मिल चुका है ऑफर: इससे पहले आकर्षी कश्यप को आरबीआई से भी ऑफर मिल चुका है. RBI ने उन्हें असिस्टेंट मैनेजर का ऑफर दिया था. लेकिन वह छत्तीसगढ़ में रहकर ही सेवा देना चाहती थी. इसलिए उन्होंने इस ऑफर को मंजूर नहीं किया था. उनका कहना था कि वह छत्तीसगढ़ की बेटी हैं और छत्तीसगढ़ में ही रहकर अपनी सेवा देना चाहती है. इसके बाद अब बघेल सरकार ने उन्हें डीएसपी बनाए जाने का फैसला किया है. जिसका स्वागत आकर्षी ने किया है.
आकर्षी कश्यप का ओलंपिक है लक्ष्य: आकर्षी कश्यप का अब लक्ष्य ओलंपिक है. वह अपना वर्ल्ड रैंक सुधारने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. दुर्ग की केलाबड़ी में आकर्षी रहती हैं और वह देश में बैडमिंटन की नंबर वन खिलाड़ी है. इंटरनेशनल रैंकिंग में आकर्षी 43वें नंबर पर हैं.