छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में ऑटो चोर गैंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - auto thief gang exposed in durg

durg crime news दुर्ग पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले गैंग को दबोच लिया है. चोरों ने घर के बाहर सड़क पर खड़े ऑटो को अपना निशाना बनाया था. मामले में पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से चोरी के ऑटो को बरामद कर लिया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.auto thief gang exposed in durg

Durg crime news
ऑटो चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2022, 10:47 PM IST

दुर्ग:durg crime news दुर्ग पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले गैंग को पकड़ लिया है. चोरों ने घर के बाहर सड़क पर खड़े ऑटो को अपना निशाना बनाया था. आरोपियों ने पोटिया चौक के पास घर के बाहर खड़ी ऑटो को चोरी कर उसे कबाड़ी को बेच दिया था. पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से चोरी के ऑटो को बरामद किया है. मामले में कबाड़ी संचालक ललित साहू को भी आरोपी बनाया गया है.auto thief gang exposed in durg

घर के बाहर खड़े ऑटो की चोरी: पोटिया चौकी निवासी छन्नू निषाद ने पुलिस से शिकायत की थी कि, 13 नवंबर को उसके घर के बाहर खड़ी ऑटो को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया. पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी गई. पुलिस द्वारा गस्त के दौरान देर रात बाइक में घूमते 3 युवकों को हिरासत में लिया गया. जिनसे पूछताछ की गई. तीनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे क्षेत्र में चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे.

यह भी पढ़ें: नारायणपुर में धर्मांतरित आदिवासी परिवार की हुई घर वापसी

आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया : आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पोटिया चौक के पास घर के बाहर खड़े ऑटो की चोरी उन्होंने की है. उसके बाद ऑटो को सुपेला स्थित ललित कबाड़ी को बेच दिया. पुलिस ने इस मामले में करण चौधरी,नितेश नाग और आसिफ अली को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ललित कबाड़ी के संचालक की पतासाजी में जुटी है.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऑटो को चोरी करने के बाद ऑटो की पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने उसका रंग बदल दिया. फिर उसे ललित कबाड़ी को बेच दिया था. पुलिस जब आरोपियों की निशानदेही पर ललित कबाड़ी के गोदाम में पहुंची तो वहां चोरी के ऑटो की कटिंग चल रही थी. पुलिस ने कटिंग किए ऑटो को बरामद किया है. पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने के आरोप में कबाड़ी संचालक ललित साहू को भी आरोपी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details