दुर्ग:durg crime news दुर्ग पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले गैंग को पकड़ लिया है. चोरों ने घर के बाहर सड़क पर खड़े ऑटो को अपना निशाना बनाया था. आरोपियों ने पोटिया चौक के पास घर के बाहर खड़ी ऑटो को चोरी कर उसे कबाड़ी को बेच दिया था. पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से चोरी के ऑटो को बरामद किया है. मामले में कबाड़ी संचालक ललित साहू को भी आरोपी बनाया गया है.auto thief gang exposed in durg
घर के बाहर खड़े ऑटो की चोरी: पोटिया चौकी निवासी छन्नू निषाद ने पुलिस से शिकायत की थी कि, 13 नवंबर को उसके घर के बाहर खड़ी ऑटो को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया. पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी गई. पुलिस द्वारा गस्त के दौरान देर रात बाइक में घूमते 3 युवकों को हिरासत में लिया गया. जिनसे पूछताछ की गई. तीनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे क्षेत्र में चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे.