छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने की ATM में चोरी की कोशिश, सायरन बजते ही मौके से हुए फरार - वैशालीनगर थाना भिलाई

वैशालीनगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम (ATM) सेंटर में बीती रात कुछ नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की कोशिश की. लेकन एटीएम का सायरन बजते ही आरोपी वहां से भाग निकले.

Attempt of theft at SBI ATM
एटीएम में चोरी की कोशिश

By

Published : Sep 23, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:02 PM IST

दुर्ग: भिलाई के वैशालीनगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम (ATM) सेंटर में बीती रात कुछ नकाबपोश बदमाशों ने तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश की है. SBI ATM में लगे सायरन के बजने के कारण दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए. वैशाली नगर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

एटीएम में चोरी की कोशिश

वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच दो नकाबपोश बदमाश, सुंदर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ATM पहुंचे. आरोपियों ने एटीएम में तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काटा और एटीएम मशीन के पैनल के पीछे बने ब्लैक रूम में घुसे. जब उन्होंने मशीन के चैंबर से रुपये चुराने की कोशिश में पैनल के तारों को काटा तो सायरन बजना शुरू हो गया.

चोरी के सरिया का परिवहन करते आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएम कंट्रोल रूम ने पुलिस को दी सूचना

सायरन बजते ही दोनों नकाबपोश वहां से भाग खड़े हुए. इसकी जानकारी एटीएम कंट्रोल रूम को लगते ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम एटीएम सेंटर पहुंची. वैशाली नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बढ़ रहे एटीएम सेंटर में चोरी के मामले

प्रदेश में इन दिनों ATM में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले ही दिनों बिलासपुर जिले के मस्तूरी में कुछ आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ATM मशीन तोड़कर उसमें रखी रकम को पार करने के फिराक में थे. लेकिन इस इलाके में पुलिस की कड़ी गश्त होने की वजह से आरोपी चोरी करने में असफल रहे. इसी तरह राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों ने एटीएम में चोरी करने की कोशिश की थी.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details