छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर पथराव - दुर्ग नगर निगम की टीम पर पथराव

दुर्ग में ठगड़ा बांध ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने गई नगर निगम की टीम पर वहां रह रहे लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

Durg Municipal Corporation
नगर निगम की टीम पर पथराव

By

Published : Nov 1, 2020, 3:17 PM IST

दुर्ग:ठगड़ा बांध ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अवैध कब्जा को हटाने के लिए निगम की टीम ने अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में नगर निगम की टीम अवैध कब्जा हटाने मौके पर पहुंची, जहां कब्जाधारियों ने कार्रवाई के दौरान निगम अमले पर पथराव कर दिया. मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा और पथराव करने वालों को खदेड़ा.

अतिक्रमण हटाते निगमकर्मी

नगर निगम से कब्जाधारियों ने दीवाली और छठ पर्व को देखते हुए कुछ दिनों की मोहलत मांगी है. जिसके बाद निगम ने 22 नवंबर तक मोहलत दी है. ठगड़ा बांध में ओवरब्रिज निर्माण के पहले यहां के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है. निगम सर्वे के मुताबिक इस बस्ती में 235 झोपड़ियां हैं, जहां 348 परिवार रहते हैं. निगम ने 267 परिवार को आवास आवंटन कर दिया है. इसके बाद भी लोग यहां बसे हुए हैं. ठगड़ा बांध का ओवरब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अवैध कब्जा के चलते बचे हुए काम में दिक्कत आ रही है.

पढ़ें-दुर्ग: डॉन बनने की चाहत में युवक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

कई परिवारों ने आवास के लिए नहीं किया आवेदन

ठगड़ा बांध के पास के करीब 81 परिवारों ने अबतक निगम कार्यालय में आवेदन जमा नहीं किया है. जिसके बाद निगम अमला बेदखली की कार्रवाई करने पहुंचा था, लेकिन परिवारों ने निगम अमले पर ही पथराव कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details