छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : छॉलीवुड अभिनेत्री माया साहू पर एसिड अटैक - अभिनेत्री पर ज्वलनशील केमिकल

छॉलीवुड अभिनेत्री माया साहू पर अज्ञात आरोपियों ने ज्वलनशील कैमिकल फेंक दिया. अभिनेत्री का दुर्ग अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

छॉलीवुड अभिनेत्री

By

Published : Nov 16, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 6:25 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस माया साहू पर अज्ञात आरोपियों ने जानलेवा हमला किया है. एक्ट्रेस माया साहू अपनी सहेली के घर जा रही थी. उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने अभिनेत्री पर ज्वलनशील कैमिकल फेंक दिया, जिससे अभिनेत्री का शरीर जल गया.

परिजनों ने उन्हें सुपेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए दुर्ग जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. अभिनेत्री का इलाज दुर्ग के जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत सामान्य है. बता दें कि बीते शुक्रवार को रायपुर में अभिनेत्री का साथ किसी छत्तीसगढ़ी एक्टर से विवाद हुआ था. वहीं शनिवार की सुबह उन पर एसिड अटैक हुआ है.

पढ़ें :दुर्ग : 'बंटी और बबली' गिरफ्तार, नकली सोना के बदले 3 लाख रुपए ऐंठे

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना भिलाई के कांट्रेक्टर कॉलोनी की है. पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी गई है. SSP रोहित झा ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस पर हुए हमले के आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 16, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details