दुर्ग : छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस माया साहू पर अज्ञात आरोपियों ने जानलेवा हमला किया है. एक्ट्रेस माया साहू अपनी सहेली के घर जा रही थी. उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने अभिनेत्री पर ज्वलनशील कैमिकल फेंक दिया, जिससे अभिनेत्री का शरीर जल गया.
परिजनों ने उन्हें सुपेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए दुर्ग जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. अभिनेत्री का इलाज दुर्ग के जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत सामान्य है. बता दें कि बीते शुक्रवार को रायपुर में अभिनेत्री का साथ किसी छत्तीसगढ़ी एक्टर से विवाद हुआ था. वहीं शनिवार की सुबह उन पर एसिड अटैक हुआ है.