छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : जेल में दोस्ती होने के बाद बनाई ठगी की योजना, की वारदात और दोबारा पहुंच गए सलाखों के पीछे - तीन आरोपी

एटीम में लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 12, 2019, 11:00 PM IST

दुर्ग : एटीम में लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की रायपुर की सेंट्रल जेल में दोस्ती हुई और जेल में ही तीनों ने ATM में लोगों से ठगी करने की योजना बनाई.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

जेल से छूटने के बाद तीनों आरोपी जिले के अलग-अलग एटीएम में लोगों से लगातार ठगी कर रहे थे. ठगी के इन मामलों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्ग के एक आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की.

पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने भोपाल जाते वक्त पेंड्रा रोड स्टेशन पर गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि, 'तीनों आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम में अनपढ़ और महिलाओं से ठगी करते थे'. पुलिस ने आरोपियों से एक लाख नगदी समेत तीन ATM कार्ड जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details