दुर्ग : एटीम में लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की रायपुर की सेंट्रल जेल में दोस्ती हुई और जेल में ही तीनों ने ATM में लोगों से ठगी करने की योजना बनाई.
जेल से छूटने के बाद तीनों आरोपी जिले के अलग-अलग एटीएम में लोगों से लगातार ठगी कर रहे थे. ठगी के इन मामलों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुर्ग के एक आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की.