भिलाई:आज छत्तीसगढ़ निर्माता पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. छत्तीसगढ़ में भी स्वर्गीय अटलजी को खास तरीके से याद किया गया. पांचवीं पुण्यतिथि पर प्रदेश के भिलाई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सांसद विजय बघेल ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को अटल स्मृति उद्यान में पुष्पांजलि देकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ के निर्माण में अटलजी की थी बड़ी भूमिका : स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता था. छत्तीसगढ़ के अलग राज्य की मांग को केंद्र में रखकर आचार्य नरेंद्र दुबे ने 1965 में ‘छत्तीसगढ़ समाज’ की स्थापना की. इसके करीब दो साल बाद साल 1967 में डॉ. खूबचंद बघेल ने छत्तीसगढ़ी महासभा को विसर्जित कर ‘छत्तीसगढ़ी भ्रातृ संघ’ बनाया और राज्य की मांग को पुनर्जीवित किया. लेकिन अटलजी की वो हुंकार यादगार तारीख बन गई. 2 जनवरी 1995 को रायपुर में सर्वदलीय मंच की रैली हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के 7 सांसद, 23 विधायक और दो मंत्री शामिल हुए. चंदूलाल चंद्राकर के निधन के बाद मंच बिखर सा गया. लेकिन तब तक राज्य की मांग राजनीतिक दलों के लिए जरूरी बन चुकी थी. हालांकि आंदोलन में कमजोरी आ गई थी. तभी राजनीति की सभी संभावनाओं को समेटकर विद्याचरण शुक्ल इस आंदोलन में कूद पड़े. उन्होंने राज्य संघर्ष मोर्चा का गठन किया.