दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना पहले और ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है. इस साल कोरोना बीते साल से भी ज्यादा कहर बरपा रहा है. छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला कोरोना से रायपुर के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. यहां कोरोना संक्रमण केस में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. मौत के आंकड़े भी यहां लगातार बढ़ रहे हैं.
बढ़ते कोरोना की वजह पता करने रायपुर पहुंची केंद्र सरकार की टीम
अभी गुरुवार को कोरोना से एक ASI प्रकाश दास की मौत हो गई है. ASI की मौत के बाद उनके संपर्क में आये साथी पुलिसकर्मी दहशत में हैं. सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश दास दुर्ग सीएसपी कार्यालय में रीडर के पद पर पदस्थ थे. कुछ दिन पहले ही उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई.