दुर्ग/भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर NSPCL पॉवर प्लांट- 2 में सोमवार की रात रीडिंग लेने जा रहा युवा अफसर स्लैब टूटने से पानी के टनल में गिर गया. इसकी जानकारी मिलते ही पॉवर प्लांट में हड़कंप मच गया. इसके बाद NDRF और बीएसपी की फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. देर रात तक युवा इंजीनियर की तलाश जारी रही, बावजूद अब तक पानी में गिरे इंजीनियर जी. किशोर बाबू (उम्र 27 साल) को नहीं ढूंढा जा सका है. बीएसपी ने घटना के बाद NSPCL पावर प्लांट-2 को बंद कर दिया है.
असिस्टेंट मैनेजर किशोर बाबू कूलिंग वॉटर में वायब्रेशन की मॉनिटरिंग करने के लिए गए थे. वापसी में वे कूलिंग टॉवर वॉक से आ रहे थे. अचानक वॉक वे का स्लेप टूटा और वे ड्रेन में गिर गए. ड्रेन में 4 मीटर तक गहरा पानी है और वो बहुत तेज गति से बहता है. फिलहाल ड्रेन में उनकी तलाश जारी है. फिलहाल 9 मीटर गहरे संप का पानी भी खाली किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, जिस टनल से वे गिरे हैं, वहां पॉवर प्लांट के लिए भारी मात्रा में पानी की सप्लाई की जाती है.
कोरिया : कोयले के अवैध उत्खनन से गरीबों की मौत, प्रशासन ने साधी चुप्पी