Asian Games 2023: भिलाई की आकांक्षा भारतीय महिला वॉलीबॉल नेशनल कोचिंग कैंप के लिए चयनित - इस्पात नगरी भिलाई
भिलाई की आकांक्षा बनाफर का चयन भारतीय महिला वॉलीबॉल कोचिंग शिविर के लिए किया गया है. नेशनल कैंप में चयनित सभी खिलाड़ी आगामी एशियाई खेल 2023 के लिए सीनियर भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम का हिस्सा होंंगी. जो चीन में होने वाली एशियाई खेलों में भाग लेंगी.
भिलाई की आकांक्षा
By
Published : Jul 3, 2023, 12:51 PM IST
भिलाई:इस्पात नगरी भिलाई की आकांक्षा बनाफर को सीनियर भारतीय महिला वॉलीबॉल कोचिंग शिविर में भाग लेने के लिए सेलेक्ट किया गया है. चयनित खिलाड़ी आगामी एशियाई खेल 2023 के लिए नेशनल कैंप में ट्रेनिंग लेंगे. सीनियर भारतीय महिला वॉलीबॉल कोचिंग शिविर में उन्हें ट्रेनिंग दिया जाएगा. वॉलीबॉल कोचिंग शिविर में चयनित खिलाड़ी चीन में होने वाली एशियाई खेलों में भाग लेंगी.
29 जून को बैंगलोर में हुआ था ट्रायल: भिलाई की कोमल सिंह और आकांक्षा बनाफर चयन ट्रायल 29 जून से 1 जुलाई 2023 तक बैंगलोर में आयोजित चयन ट्रायल में भाग लिया. इस दौरान कोमल सिंह का चयन नहीं हो पाया लेकिन आकांक्षा बनाफर का चयन नेशनल कैंप के लिया हो गया.
आकांक्षा बनाफर छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी: नेशनल कैंप में पूरे भारत से 28 खिलाड़ियों में रेलवे के 11, केरल से 10, तमिलनाडु से 2 और हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली और छत्तीसगढ़ से एक एक खिलाड़ी शामिल हैं. आकांक्षा बनाफर छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिसका चयन नेशनल कोचिंग कैंप के लिए हुआ है. चीन में एशियाई खेलों में भाग लेने ससे पहले सभी खिलाड़ियों को 2 माह कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ेगा.
दोनों खिलाड़ियों ने भिलाई का नाम किया रौशन: दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल करियर की शुरुआत भिलाई स्टील प्लांट के वॉलीबॉल मैदान से की थी. जहां उन्होंने बीएसपी के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त किया. ये दोनों होनहार खिलाड़ी भिलाई स्टील प्लांट की महिला टीम की सदस्य भी रह चुकी हैं. साथ ही दोनों एचवीसी भिलाई के खिलाड़ी रह चुके हैं.
आकांक्षा राष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुकी है दमखम: आकांक्षा बनाफर अपने डीपीएस स्कूल के दिनों में एचवीसी भिलाई की नियमित खिलाड़ी थीं. लेकिन पिछले साल उनका चयन साई तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) केरल में हो गया. अब वह इस प्रतिष्ठित केंद्र में उन्नत कोचिंग प्राप्त कर रही हैं. आकांक्षा बनाफर ने छग की टीम से मिनी जूनियर, जूनियर नेशनल, खेलों इंडिया यूथ गेम्स में वालीबॉल टीम की प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.