दुर्ग:लॉकडाउन में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम नहीं लग रहा है. इसी कड़ी में भिलाई के छावनी पुलिस ने नेहरू चौक स्थित एक निर्माणाधीन मकान में दबिश देकर 10 पेटी अवैध शराब और दो पहिया वाहन को जब्त किया है. आरोपियों को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई थी. जिसके बाद शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की 1 लाख कीमत की अवैध शराब और स्कूटी को जब्त किया है.
दूसरे राज्यों से लाई जा रही शराब
जिले में अवैध शराब दूसरे राज्यों से लाकर यहां खपाई जा रही है. सोमवार को छावनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. शराब तस्करों को पुलिस के आने का पता लगते ही वे मौके से फरार हो गए. छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक घर पर बड़ी मात्रा में शराब रखी है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मकान पर छापेमार कार्रवाई की. जहां से 900 लीटर शराब जब्त किया गया है.