दुर्ग: पद्मनाभपुर आवासीय कॉलोनी में उद्योगपति डीसी लुनिया के घर देर रात दो गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. उद्योगपति का घर और ऑफिस आसपास होने कारण किचन में लगी आग फैलते हुए ऑफिस तक पहुंच गई. घंटेभर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
दुर्ग में उद्योगपति के घर आगजनी: शनिवार देर रात पद्मनाभपुर कॉलोनी दुर्ग स्थित धर्मचंद लूनिया के घर पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. एक के बाद एक दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट के साथ फटने से भीषण आग लग गई. जिसके बाद रात लगभग 12 बजे फायर कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक आग घर से लगे ऑफिस तक फैल चुकी थी. इस आगजनी में लगभग 25 लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है. आगजनी के दौरान किचन में और भी भरे हुए सिलेंडर मौजूद थे. जिन्हें अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है.