छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg News दुर्ग में बारातियों पर चाकू से हमला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - durg crime news

Durg crime news दुर्ग जिले में चाकूबाजी की वारदात थामने का नाम नही ले रहे हैं. इस बार बारात में आए युवकों पर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. मोहन नगर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर में बारातियों पर मोहल्ले के युवकों ने मामूली बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.जिसके बाद पुलिस ने फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है. attack on wedding processions in Durg

Durg crime news
दुर्ग में बारातियों पर चाकू से हमला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 17, 2022, 12:08 PM IST

दुर्ग :मोहन नगर थाना क्षेत्र (Mohan Nagar Police Station ) में बारात में नाच रहे बारातियों का स्थानीय युवकों से विवाद हुआ. तब बारातियों ने नहीं सोचा था कि विवाद का अंजाम खतरनाक होगा. क्योंकि बारात में नाच रहे युवकों से विवाद के बाद स्थानीय युवकों ने चाकू से उनपर हमला कर दिया.जिसमें छह बाराती घायल हो गए. जिसमें से तीन की हालत गंभीर है. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. Arrested for stabbing wedding processions in durg

कैसे हुई घटना :शक्तिनगर इलाके में एक शादी समारोह था. जिसमें बड़ी संख्या में लड़के डीजे की धुन में नाच रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लड़कों और बारात में आए लड़कों के बीच कहासुनी हो गई. थोड़ी देर में युवकों ने मोहल्ले के अपने अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद उन लोगों ने चाकू लेकर बारातियों पर हमला कर दिया. Durg crime news

बारातियों से हुई मारपीट :शक्तिनगर में बारातियों और स्थानीय युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई.जिसमें बारातियों पर चाकू से हमला किया गया.सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में सैय्यद खान,नकीम खान,आसिफ खान,कलीम खान, अलीम खान और सरफराज खान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-दुर्ग में वंदेभारत ट्रेन पर पत्थरबाजी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी :घटना के बाद मोहन नगर और सिटी कोतवाली पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी.जिसमें पुलिस ने 4 युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में जितेन्द्र सोनी, प्रदुमन वर्मा,टामेश्वर निर्मलकर,नोहर साहू शामिल हैं. मोहन नगर पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की है.Durg crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details