दुर्ग :मोहन नगर थाना क्षेत्र (Mohan Nagar Police Station ) में बारात में नाच रहे बारातियों का स्थानीय युवकों से विवाद हुआ. तब बारातियों ने नहीं सोचा था कि विवाद का अंजाम खतरनाक होगा. क्योंकि बारात में नाच रहे युवकों से विवाद के बाद स्थानीय युवकों ने चाकू से उनपर हमला कर दिया.जिसमें छह बाराती घायल हो गए. जिसमें से तीन की हालत गंभीर है. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. Arrested for stabbing wedding processions in durg
कैसे हुई घटना :शक्तिनगर इलाके में एक शादी समारोह था. जिसमें बड़ी संख्या में लड़के डीजे की धुन में नाच रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लड़कों और बारात में आए लड़कों के बीच कहासुनी हो गई. थोड़ी देर में युवकों ने मोहल्ले के अपने अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद उन लोगों ने चाकू लेकर बारातियों पर हमला कर दिया. Durg crime news