छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg crime news : कैंसर पीड़ित से लूट करने वाले गिरफ्तार - दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव

दुर्ग पुलिस ने पद्माभपुर के पास ऑटो में लूट का शिकार हुए बुजुर्ग के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने इलाज कराने जा रहे एक बुजुर्ग के पैसे और मोबाइल लूट लिए थे.जिसकी शिकायत पद्मनाभपुर चौकी पुलिस में की गई थी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

Durg crime news
कैंसर पीड़ित से लूट करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2023, 1:04 PM IST

दुर्ग: पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने चार दिन पहले ऑटो में बैठ इलाज कराने भिलाई जा रहे कैंसर पीड़ित के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को धर दबोचा है.इस मामले में चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में करीब पांच सौ ऑटो और 50 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है. जिसके बाद आरोपियों तक पुलिस के हाथ पहुंचे. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 19 हजार रुपए और मोबाइल बरामद किया है. बाकी रकम को आरोपी कपड़े और नशे में खर्च कर चुके थे.

कब हुई थी लूट की वारदात :दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''13 जनवरी दोपहर 12 बजे बुजुर्ग कैंसर का इलाज कराने भिलाई जा रहा था. दुर्ग से ऑटो में बैठकर नेहरू नगर के हॉस्पिटल जाने के लिए निकला. उसकी जेब में 35 हजार रुपए थे. वायशेप ब्रिज के ट्रैफिक पॉइंट से ऑटो ड्राइवर ने गाड़ी वापस दुर्ग की तरफ मोड़ दी. बुजुर्ग ने ऑटो चालक से कहा कि उसे भिलाई जाना है.लेकिन ड्राइवर ने ऑटो नहीं रोका.इसके बाद ऑटो चालक और उसके साथियों ने मिलकर बुजुर्ग की जेब से पैसे और मोबाइल लूट कर उसे उतार दिया.''

य़े भी पढ़ें- बेटे ने पिता की हत्या कर शव को बाड़ी में दफनाया

500 ऑटो की तस्दीक :पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर ऑटो मालिक का आरटीओ कार्यालय से पता किया. जिसके बाद इसका मालिक दुर्ग का नहीं बल्कि बेमेतरा का मिला. मालिक के पास जाने पर पता चला कि उसने साल 2016 में दुर्ग मोटर्स से गाड़ी एक्सचेंज करके दूसरा वाहन लिया है.संपर्क करने से पता चला कि उसकी दूसरी ब्रांच जीके इलेक्ट्रीक राजेन्द्र पार्क चौक में है.जहां की ब्रांच बंद हो जाने से गाड़ी के बारे में पता नहीं चल पाया.इसके बाद पुलिस ने पांच सौ से भी ज्यादा ऑटो की तस्दीक की.तभी पुलिस को खुर्सीपार शोरुम के पीछे एक संदिग्ध ऑटो मिली. जैसे ही उसका ड्राइवर आया पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. इस मामले में जैकी सिंह,मुबारक हुसैन,हरदीप सिंह,डोमनिक फ्रांसिक नामक युवकों की गिरफ्तारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details