दुर्ग: उतई पुलिस ने युवती से दुष्कर्म और गर्भपात के मामले में सहयोगी आरोपी मर्रा गांव के सरपंच को गिरफ्तार किया है. सरपंच और उसके चाचा के खिलाफ युवती ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके साथ सरपंच के चाचा ओमप्रकाश ठाकुर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. दुष्कर्म के बाद युवती गर्भवती हो गई, जिसे आरोपी सरपंच ने डरा धमकाकर जबरस्ती गर्भपात कराया गया था.
दुष्कर्म और गर्भपात का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता युवती ने मामले कि शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी, जिसके बाद उतई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं सहआरोपी सरपंच पालेश्वर ठाकुर मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर करीब 2 माह बाद डुंडेरा गांव से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर वर्ष 2016 से लगातार युवती के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था. उस दौरान युवती नाबालिग थी. युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर परिजनों से युवती के साथ शादी करने की बात कही, लेकिन आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर ने इंकार कर दिया.