छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai murder case : पुलिस मुखबिरी के शक में ली दोस्त की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मर्डर केस में तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिन्होंने मुखबिरी के शक में अपने ही दोस्त की जान ली थी.रूआबांधा पंथी चौक के पास हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया था.

Bhilai murder case
पुलिस मुखबिरी के शक में ली दोस्त की जान

By

Published : Feb 22, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 7:30 PM IST

भिलाई :रूआबांधा में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में तीनों दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त पर धारदार चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या का कारण पुलिस को सूचना देना बताया जा रहा है.जिसका बदले लेने की नीयत से मुख्य आरोपी ने साजिश रची और हत्याकांड को अंजाम दिया. घटना के बाद महज कुछ ही घंटो में भिलाई नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.

क्या था मामला : रूआबांधा पंथी चौक के पास सभी दोस्तों ने मिलकर पहले खूब शराब पी शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तों की अपने चौथे दोस्त से विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर एक की हत्या कर दी.चाकू से मृतक धरम राज सोनानी पर कई 8 से 9 बार वार किए गए. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.मृतक सुपेला में एग रोल दुकान में काम करता था. घटना की सूचना के बाद भिलाई नगर पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची. तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद चंद घंटों में तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया है. पकड़े गए आरोपियों में बाली जाल,सुमित जाल,शंकर तांडी शामिल है.

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल :दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ''मामले का मुख्य आरोपी बाली जाल पूर्व में एनडीपीएस की सजा काट चुका है. उसको इस बात का संदेह था. मृतक धरम राज सेनानी और विक्की नाम का युवक ने ही पुलिस से मुखबिरी की थी. जिसके कारण उसको जेल जाना पड़ा था. इसलिए घटना की रात सभी ने मिलकर शराब पी इसके बाद बाली जाल ने दोनों को मारने की साजिश रची. धरम राज तो मारा गया. लेकिन विक्की बचकर भाग निकला. विक्की की भी तलाश कर ली गई है. बयान के आधार पर पुलिस कार्यवाई कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.''

Last Updated : Feb 22, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details