Bhilai Crime News :दो पक्षों में विवाद मामले में तीन की गिरफ्तारी - Arrest of three in case of dispute
Bhilai Crime News भिलाई के संत रविदास नगर में दो पक्षों में उपजे विवाद में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की है.
दो पक्षों में विवाद मामले में तीन की गिरफ्तारी
By
Published : Jul 7, 2023, 3:19 PM IST
भिलाई : छावनी थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच तनाव के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.आपको बता दें कि दो समुदायों के बीच धार्मिक स्थल को लेकर तनाव पैदा हुआ था.जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 4 लोगों की गिरफ्तारी की थी.
गिरफ्तारी के बाद एकतरफा कार्रवाई का लगा था आरोप :लेकिन जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी,उनके पक्ष के लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने दोबारा मामला दर्ज कर गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तारी की.
''दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद छावनी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कैम्प-2 निवासी अरविंद सिंह, मुकेश सोनकर और संत रविदास नगर कैम्प-2 निवासी संतोष गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया''- छावनी थाना पुलिस
क्या था मामला :संत रविदास नगर में दो पक्षों को लेकर विवाद हुआ था.जिसमें दोनों ही पक्षों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा था.साथ ही लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही थी.पुलिस ने इस दौरान इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील भी की थी.वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी की थी.