दुर्ग: कोरोना की दूसरी लहर ने दुर्ग वासियों को झकझोर कर रख दिया है. दूसरी लहर ने कई लोगों को निगल लिया है. ऐसे में अब प्रशासन ने थर्ड वेव के आने की आशंका को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. इस बात की भी चर्चा है कि थर्ड वेव में बच्चे भी गंभीर संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो उनके इलाज के लिए पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए. ऐसे में दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सरकारी और निजी अस्पतालों के मैनेजमेंट से चर्चा की. साथ ही अस्पताल में व्यवस्था बढ़ाने पर जोर दिया.
बच्चों में इम्यूनिटी अच्छी, खतरा कम
बैठक में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों में इम्यूनिटी अच्छी होती है. इसलिए इस बात की आशंका कम है कि थर्ड वेव आने पर वे बड़ी संख्या में प्रभावित हों. सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार ने कहा कि हमें सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए. यदि इस तरह की कोई परिस्थिति आती है तो उससे निपटने के लिए सरकारी और प्राइवेट हास्पिटल में पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.
चंदूलाल में 25 बेड चाइल्ड ICU
अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने कहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में 25 बेड चाइल्ड आईसीयू बनाया जा रहा है. 35 स्टाफ नर्स को पीडियाट्रिक आईसीयू स्टाफ नर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है. चाइल्ड ट्रीटमेंट से संबंधित गाइडलाइन के मुताबिक यहां इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट किया जा रहा है. प्राइवेट हॉस्पिटल को भी गाइडलाइन से अवगत करा दिया जाएगा.