दुर्ग : जिले में कुछ अज्ञात चोर चाबी बनाने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गुरुवार को भी ये चोर संतराबाड़ी के एक मकान में चाबी बनाने के लिए घुसे. घर में घुसकर आलमारी में रखे 1.75 हजार नकदी व 4 लाख के जेवर पार कर दिए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी छानबीन शुरू कर दी है. इन अज्ञात चोरों का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पूरा मामला
गुरुवार को अमृतपाल सिंह भाटिया की बुजुर्ग मां घर में अकेले थी. इस बीच मोहल्ले में चाबी बनाने के लिए घूम रहे कारीगर को उन्होंने घर पर बुलाया. आरोपियों ने आलमारी की चाबी मांगी और उसे टेढ़ा कर दिया. आरोपियों ने चाबी को सुधारने का झांसा देकर उसे अपने पास रख लिया. आरोपियों ने प्रार्थी को अपनी बातों में उलझाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें :फर्जी दस्तावेज थमाकर बैंक से लिया 50 लाख का लोन, केस दर्ज
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू
पीड़ित को इसकी जानकारी दो दिन बाद हुई. जब उसने आलमारी में रखी नकदी निकालनी चाही, लेकिन लॉकर में सब कुछ गायब दिखा. पीड़ित की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.