छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: 3 मार्च से प्रदेश की सबसे बड़ी सेना भर्ती रैली, प्रशासन ने तैयारी की पूरी - Army recruitment rally from Wednesday

दुर्ग में बुधवार से सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. यह भर्ती प्रक्रिया 10 दिनों तक चलेगी. जिसमें प्रदेश के 28 जिलों से 40 हजार ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे

Army recruitment rally will begin from 3 March at Ravishankar Stadium in Durg
सेना भर्ती रैली

By

Published : Mar 2, 2021, 9:58 PM IST

दुर्ग:शहर में 3 मार्च यानी बुधवार से थल सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. जिसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. यह भर्ती प्रक्रिया 10 दिनों तक चलेगी. जिसमें प्रदेश के 28 जिलों से 40 हजार ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के आने-जाने, रहने और कम कीमतों पर भोजन की व्यवस्था की गई है.

3 मार्च से प्रदेश की सबसे बड़ी सेना भर्ती रैली

दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में सेना भर्ती रैली बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचना भेजी जा चुकी है. अभ्यर्थियों को 2 मार्च की रात 12 बजे भर्ती स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी पड़ेगी. इस भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों की किसी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए जिला प्रशासन ने भर्ती स्थल पर ही नोटरी, फोटोग्राफर की व्यवस्था कराई गई है.

अभ्यर्थियों के लिए किए गए इंतजाम

भर्ती स्थल पर डॉक्टर और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थियों के रहने के जिला प्रशासन ने 11 स्कूलों और रैन बसेरा में रुकने की व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल तक पहुंचने के लिए की व्यवस्था सिटी बस की गई है.

दुर्ग में 3 से 12 मार्च तक थल सेना भर्ती रैली, तैयारियों में जुटा प्रशासन

40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले सेना भर्ती रैली को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी का ली है. 28 जिलों से करीब 40 हजार अभ्यर्थियों शामिल होंगे. कोरोना महामारी को मद्देनजर भर्ती स्थल पर कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए आर्मी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details