दुर्ग:शहर में 3 मार्च यानी बुधवार से थल सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. जिसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. यह भर्ती प्रक्रिया 10 दिनों तक चलेगी. जिसमें प्रदेश के 28 जिलों से 40 हजार ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के आने-जाने, रहने और कम कीमतों पर भोजन की व्यवस्था की गई है.
दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में सेना भर्ती रैली बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचना भेजी जा चुकी है. अभ्यर्थियों को 2 मार्च की रात 12 बजे भर्ती स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी पड़ेगी. इस भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों की किसी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए जिला प्रशासन ने भर्ती स्थल पर ही नोटरी, फोटोग्राफर की व्यवस्था कराई गई है.
अभ्यर्थियों के लिए किए गए इंतजाम