दुर्ग:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दुर्ग में रविवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक रिसाली नगर निगम क्षेत्र के मोहारी मोहल्ला में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिन्हें जुनवानी के शंकराचार्य कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरे पॉजिटिव मरीज का इलाज एम्स में जारी है.
भिलाई में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब दुर्ग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है. वहीं जिले में अब तक 5000 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में पॉजिटिव पाए गए 13 मरीजों में से 10 लोगों को ठीक किया जा चुका है. जबकि तीन लोगों का इलाज अभी जारी है.
एम्स के कैंसर वार्ड में थे भर्ती
बताया जा रहा है कि बिहार से अपने समधी से मिलने आए एक बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग का कैंसर का इलाज पहले से ही एम्स में चल रहा था, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग ने उन्हें एम्स के कोविड विभाग में शिफ्ट कर दिया है. वहीं भिलाई के नेहरू नगर क्षेत्र में महाराष्ट्र के पुणे से आई एक 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.