दुर्ग: सुभाष नगर निवासी रामा साहू सांस की समस्या के चलते आईसीसीयू में भर्ती हैं. बेटा अपने पिता को देखने अस्पताल पहुंचा. उसने पिता के मुंह के आसपास चीटियों का झुंड देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने नर्स से शिकायत की. नर्स ने मरीज के बेटे को यह कह दिया कि बारिश के मौसम की वजह से चींटी आम बात है. जिसके बाद रामा साहू के बेटे ने नाराजगी जताई और अस्पताल में हंगामा किया. ये मामला इतना बढ़ गया कि मंत्री और कलेक्टर से शिकायत हो गई. जिला प्रशासन ने 3 सदस्यीय जांच टीम चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल भेजी.
चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में ICU में भर्ती मरीज के चेहरे पर चींटियां, बेटे ने किया जमकर हंगामा - Chandulal Chandrakar Hospital Bhilai
Ants on patient face भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां ICU में भर्ती एक मरीज के मुंह पर लाल चींटियों का झुंड दिखा. इस मामले की शिकायत के बाद जांच टीम बनाई गई. टीम ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बेटे ने मंत्री और कलेक्टर से की शिकायत: इस घटना से गुस्साए मरीज के बेटे ने इसकी शिकायत मंत्री और कलेक्टर से की. इसके बाद जांच टीम गठित की गई. डॉ. आर के खंडेलवाल के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम अस्पताल पहुंची. यह टीम करीब 1 घंटे अस्पताल में रही. टीम ने मरीज के बेटे, अस्पताल के डॉक्टर और नर्स स्टाफ का बयान दर्ज किया.
जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा: जांच टीम ने मरीज की स्थिति भी जानी और ट्रीटमेंट को लेकर जानकारी ली. जांच अधिकारी डॉ. खंडेलवाल ने मौसम और चीटियों वाले नर्स के तर्क पर ये स्पष्ट किया कि ''ऐसा कोई लॉजिक नहीं होता. मरीज के साथ ऐसा होना बिल्कुल गलत है. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है.'' उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही है.