दुर्ग:रसमड़ा इलाके में संचालित जय बालाजी फैक्ट्री से निकाले गए मजदूरों का आक्रोश फूट पड़ा है. फैक्ट्री के आगे विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे पर बैठकर घंटों चक्काजाम कर दिया. साथ ही मजदूरों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
जय बालाजी फैक्ट्री के मजदूरों ने खोला मोर्चा जय बालाजी फैक्ट्री प्रबंधन के मजदूरों का वेतन नहीं मिलने पर लंबे समय से विरोध जारी था, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन मजदूरों की मांगों को अनदेखा कर रहा था. इसके कारण छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने मजदूरों को अपना समर्थन दिया है और फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है.
पढ़ें: ETV ETV ETV जन गण मन: जानिए भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कैसे आया 'हम भारत के लोग'
15 दिन के भीतर विचार करने का आश्वासन
मजदूरों ने नेशनल हाइवे पर घंटों चक्काजाम कर दिया. इससे राजनांदगांव-रायपुर मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस बल पहुंची, जो उनकी मांगों पर 15 दिन के भीतर विचार करने करने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध स्थगित कर दिया है.
प्रदर्शनकारियों पर भी होगी कार्रवाई
बालाजी फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पूर्व में श्रम न्यायालय में प्रकरण लंबित है. जिला प्रशासन फैक्ट्री के मजदूरों का वेतन नहीं दिए जाने पर जांच के बाद दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने रैली प्रदर्शन की अनुमति ली थी और उन्होंने नियम विरुद्ध चक्काजाम कर घंटों यातायात बाधित किया है. इसके लिए पुलिस प्रदर्शनकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कह रही है.