दुर्ग:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में एक विशाल जनसभा कर छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद किया. भूपेश सरकार पर हमला करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाई. वहीं जनसभा से पहले अमित शाह पंडवानी गायिका और पद्मश्री से सम्मानित उषा बारले से मुलाकात करने भिलाई स्थित उनके निवास पहुंचे. यहां छत्तीसगढ़ी अंदाज में गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. कांसे की थाली में आरती करने के बाद लोटे में पानी दिया गया. उषा बारले के घर अमित शाह ने उनके बनाए छत्तीसगढ़ी पकवानों ठेठरी, खुरमी, अइरसा, करी लड्डू और तिल के लड्डू का स्वाद चखा.
अमित शाह और उषा बारले के मुलाकात के मायने:गृहमंत्री अमित शाह करीब 20 मिनट उषा बारले घर रुके. इस मुलाकात के दौरान उषा और अमित शाह के बीच क्या बातचीत हुई? इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. सियासी गलियारों में तो उषा बारले के भाजपा में शामिल होने की भी चर्चाएं हो रही है. लेकिन उषा बारले ने पहले ही राजनीति में नहीं जाने की बात कही है. किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने से वे साफ मना कर चुकी हैं.