दुर्ग: 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे को लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीजेपी के दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने सभा स्थल का जायजा लिया. यहां पहुंचकर नेताओं ने एक एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया.
अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा : पूर्व राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि '' केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को 9 साल पूरे होने पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर देश सहित छत्तीसगढ़ में भी एक महीने तक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों और 78 विधानसभाओं में 13 अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों का सम्मेलन,संपर्क से समर्थन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा भाजपा के सातों मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.''