दुर्ग:लंबे समय से दुर्ग-भिलाई में अवैध प्लाटिंग करने के मामले सामने आ रहे थे. इसके अलावा ये शिकायतें भी मिल रही थी की निजी बिल्डरर्स अपने ग्राहकों को सुविधा नहीं दे रहे हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए दुर्ग नगर निगम ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर लैंड मार्क डेवलपर्स के आनंद विहार कॉलोनी में दबिश दी. नगर निगम के कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन, SDM खेमलाल वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र वर्मा, ग्राम और नगर निवेश के संचालक विनीत नायर ने मौके पर जाकर जांच किया, जिसमें बिल्डर की अनियमितता और मनमानी सामने आई.
लैंड मार्क डेवलपर्स के बिल्डर ने ग्राहकों से की धोखाधड़ी स्थानीय निवासियों की शिकायत थी कि लैंडमार्क डेवलपर्स का संचालक सुभाष कुशवाहा नियम और शर्तों के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहा है. बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कॉलोनी में रहने वाले ग्राहकों से पैसे तो ऐंठ लिए गए, लेकिन जब सुविधा देने की बारी आई तो बिल्डर मुकरने लगा.
ग्राहकों को धमकी देता था बिल्डर
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि राजनीतिक रसूख के चलते बिल्डर ग्राहकों को धमकी भी देता था. वह कहता था कि जिसके पास शिकायत करनी है कर दो, किसी भी शिकायत से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. इसी बात से नाराज लोगों ने निगम कमिश्नर से अपनी परेशानियों को लेकर गुहार लगाई.
बिल्डर पर होगी कानूनी कार्रवाई
निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम जब निरीक्षण करने आनंद विहार फेस 1, 2, 3 पहुंची, तो शिकायतकर्ताओं से मिली जानकारी सही पाई गई. बिल्डर द्वारा गार्डन की जमीन को बेचना, बिजली के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध न कराना और ड्रेनेज के लिए उचित व्यवस्था न होना जैसी कई समस्याएं सामने दिखाई दीं. दुर्ग नगर निगम ने बिल्डर के तरफ से बरती गई अनियमितताओं का चिन्हांकन कर लिया है. इसका पंचनामा बनाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सही पाई गई सभी शिकायतें
जानकारी के मुताबिक ग्राहकों से किए गए इकरारनामा के अनुसार सभी सुविधाओं के साथ घर हैंडओवर किया जाना था. नियम-शर्तों के मुताबिक कॉलोनी के सभी ब्लॉक में ब्राउजर लिफ्ट, फायर सेफ्टी, वाटर हार्वेस्टिंग, सामुदायिक भवन गार्डन निर्माण, पेंट हाउस, ब्रीककोबा, डक्ट फ्लावर नहीं लगाया गया है. वहीं बिजली के तार भी अस्त-व्यस्त हैं. सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. 6 फीट की बाउंड्रीवाल बनाई गई है. स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है. पेवर ब्लॉक का काम नहीं किया गया है. गेस्ट हाउस नहीं है. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था नहीं है. ऊपर पानी टंकी के कारण ब्लॉक के फ्लैट से सीपज आ रहा है. ग्राहकों से मिली ये सभी शिकायतें मौके पर जांच करने में सही पाई गई.
लैंड मार्क डेवलपर्स के बिल्डर ने ग्राहकों से की धोखाधड़ी भारी मात्रा में गड़बड़ी और अनियमितता पाई गई
निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि कॉलोनाइजर ने कॉलोनी में नियम के खिलाफ निर्माण किया गया है. साथ ही कॉलोनी के बाहरी विकास और आंतरिक विकास में अनियमितता बरती गई. कॉलोनाइजर ने कॉलोनी के अंदर पार्क के लिए छोड़ी गई जमीन में भी भवन का निर्माण किया जा रहा है. कॉलोनी वासियों के लगातार शिकायतों के आधार पर कॉलोनी के लेआउट, नक्शा ड्राइंग, डिजाइन, भवन अनुज्ञा आदि की जांच की गई है, जिसमें भारी मात्रा में गड़बड़ी और अनियमितता पाई गई. कॉलोनाइजर की धोखधड़ी और अनियमितता बरतने के कारण उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं.