छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कारोबारी के घर रेड के दौरान DRI की टीम पर लगा मारपीट का आरोप, साथी कारोबारी पहुंचे थाने

दुर्ग में चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला और सराफा व्यापारी के घर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने छापा मारा है. टीम सुबह 8:30 बजे से सराफा कारोबारी से पूछताछ कर रही है. इस बीच प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन सांखला के साथ DRI टीम की झड़प हो गई है. बड़ी संख्या में कारोबारी भी कोतवाली थाना पहुंच गए हैं.

DRI team accused of assaulting businessman
DRI की टीम पर लगा मारपीट का आरोप

By

Published : May 25, 2021, 7:36 PM IST

Updated : May 25, 2021, 9:30 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चैंब ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित घर में DRI (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम मंगलवार को छापा मारने पहुंची है. इस दौरान कारोबारी प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन सांखला के साथ DRI टीम की झड़प हो गई. कारोबारी के भतीजे नितिन के साथ मारपीट की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कारोबारी सांखला के घर पहुंच गए.

कारोबारी के घर रेड के दौरान DRI की टीम पर लगा मारपीट का आरोप

इसके बाद DRI की टीम पीछे के रास्ते से नितिन को गाड़ी में बिठाकर रायपुर ले जा रही थी. जहां गुस्साए कारोबारियों ने नितिन को ले जाने से रोक दिया और गाड़ी के सामने खड़े हो गए. इसके बाद टीम सीधे कोतवाली थाना पहुंच गई. इसके बाद बड़ी संख्या में कारोबारी भी थाने पहुंच गए और DRI की टीम पर गलत तरीके से जांच करने का आरोप लगाया.

200 की संख्या में कारोबारी थाने के बाहर पहुंचे

सुबह से DRI की टीम कारोबारी सांखला के महावीर नगर स्थित दोनों घर में छानबीन कर रही है. सूत्रों की मानें तो सांखला के भतीजे पर DRI की टीम को संदेह हुआ. टीम उससे पूछताछ कर रही थी कि दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद DRI की टीम सांखला के भतीजे को लेकर कोतवाली पहुंच गई. इस दौरान कारोबारियों ने थाने के सामने DRI की टीम पर हमला कर दिया. गाड़ी से नीचे उतारकर कारोबारियों ने DRI के अधिकारी विनीत अग्रवाल को तमाचा जड़ दिया. इस बीच पुलिस बीच बचाव कर अधिकारी को थाने के अंदर लेकर गई. उसके बाद DRI की टीम कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रही है. वहीं थाना में ही DRI की टीम सांखला के भतीजे नितिन से पूछताछ कर रही है. इधर, करीब 200 की संख्या में कारोबारी थाने के बाहर पहुंच गए. जो DRI पर गलत तरीके से जांच करने का आरोप लगा रहे हैं.

DRI की टीम पर लगा मारपीट का आरोप

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष के घर DRI की रेड

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

DRI की एक टीम बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन को लेकर सिटी कोटवाली थाना पहुंची. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा दूसरी टीम अभी भी प्रकाश सांखला के घर में छापामार कार्रवाई कर रही है. जबकि नितिन को थाने लाने के बाद बड़ी संख्या में कारोबारी भी थाने पहुंच गए हैं. मामले की गंभीरता को समझते हुए दुर्ग के ग्रामीण एएसपी अनंत साहू भी कोतवाली पहुंच गए हैं. थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

DRI की टीम ने छीना पत्रकार का कैमरा

कारोबारी सांखला के घर रेड मारने गई DRI की टीम ने कवरेज कर रहे पत्रकार का मोबाइल और कैमरा छीन लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कैमरे से मेमोरी कार्ड तक निकाल दी है. इसके बाद जिले के पत्रकारों ने DRI की टीम के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पत्रकारों ने DRI की टीम पर आरोप लगया कि पत्रकार साथी छापामार कार्रवाई की कवरेज करने गए थे. इस दौरान DRI की टीम ने अभद्र व्यवहार किया.

चैंबर अध्यक्ष पहुंचे दुर्ग

डीआरआई और कारोबारियों के बीच मामला इतना गरमा गया है कि चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी भी दुर्ग पहुंच चुके हैं. सूत्र बता रहे हैं कि अमर परवानी ने सांखला और डीआरआई की टीम से मुलाकात कर कार्रवाई के बारे में बात करने की कोशिश की है. हालांकि परवानी ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. चैंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस कार्रवाई के बारे में सब जानना चाहते हैं, इसलिए भीड़ पहुंची है.

Last Updated : May 25, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details