दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चैंब ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित घर में DRI (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम मंगलवार को छापा मारने पहुंची है. इस दौरान कारोबारी प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन सांखला के साथ DRI टीम की झड़प हो गई. कारोबारी के भतीजे नितिन के साथ मारपीट की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कारोबारी सांखला के घर पहुंच गए.
इसके बाद DRI की टीम पीछे के रास्ते से नितिन को गाड़ी में बिठाकर रायपुर ले जा रही थी. जहां गुस्साए कारोबारियों ने नितिन को ले जाने से रोक दिया और गाड़ी के सामने खड़े हो गए. इसके बाद टीम सीधे कोतवाली थाना पहुंच गई. इसके बाद बड़ी संख्या में कारोबारी भी थाने पहुंच गए और DRI की टीम पर गलत तरीके से जांच करने का आरोप लगाया.
200 की संख्या में कारोबारी थाने के बाहर पहुंचे
सुबह से DRI की टीम कारोबारी सांखला के महावीर नगर स्थित दोनों घर में छानबीन कर रही है. सूत्रों की मानें तो सांखला के भतीजे पर DRI की टीम को संदेह हुआ. टीम उससे पूछताछ कर रही थी कि दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद DRI की टीम सांखला के भतीजे को लेकर कोतवाली पहुंच गई. इस दौरान कारोबारियों ने थाने के सामने DRI की टीम पर हमला कर दिया. गाड़ी से नीचे उतारकर कारोबारियों ने DRI के अधिकारी विनीत अग्रवाल को तमाचा जड़ दिया. इस बीच पुलिस बीच बचाव कर अधिकारी को थाने के अंदर लेकर गई. उसके बाद DRI की टीम कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रही है. वहीं थाना में ही DRI की टीम सांखला के भतीजे नितिन से पूछताछ कर रही है. इधर, करीब 200 की संख्या में कारोबारी थाने के बाहर पहुंच गए. जो DRI पर गलत तरीके से जांच करने का आरोप लगा रहे हैं.
चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष के घर DRI की रेड