छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बरसते पानी के बीच रिसाली निगम में एल्डरमैन शपथ ग्रहण - दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा

भिलाई के रिसाली नगर निगम में बरसते पानी के बीच एल्डरमेन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ.

Etv Bharatalderman-swearing-in-risali-corporation-amid-raining-water
Etv Bharatबरसते पानी के बीच रिसाली निगम में एल्डरमैन शपथ ग्रहण

By

Published : Aug 8, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:22 AM IST

भिलाई : रिसाली नगर निगम में नवनियुक्त 8 एल्डरमेनों को शपथ दिलाया (Alderman swearing in Risali Corporation amid raining water) गया. शपथ समारोह के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य रूप से उपस्थित (Home Minister Tamradhwaj Sahu) रहे. जिला कलेक्टर की मौजूदगी में सभी एल्डरमेनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. रिसाली नगर निगम में एल्डरमैन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जहां गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रूप से एल्डरमेन को शुभकामनाएं देने पहुंचे हुए थे. लेकिन तेज बारिश ने थोड़ा खलल पैदा किया.

बरसते पानी के बीच रिसाली निगम में एल्डरमैन शपथ ग्रहण

बरसते पानी में शपथ ग्रहण :बरसते पानी मे भी दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा (Durg Collector Pushpendra Kumar Meena) ने चार-चार की संख्या में 8 एल्डरमेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. रिसाली नगर निगम में पहली बार चुनाव हुआ था. जिसके बाद एल्डरमैन की नियुक्ति बची हुई थी. पार्षदों के द्वारा दायित्व संभालने के बाद अब एल्डरमेनों ने भी शपथ ले ली है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के ही प्रयासों से इस निगम का गठन संभव हुआ था.

ताम्रध्वज साहू का बड़ा योगदान :अब नगर निगम के सभी वार्डों में विकास हो सके. इसके लिए गृहमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को बेहतर ढंग से कार्य किये जाने के निर्देश दिये हैं. रिसाली नगर निगम के गठन से पूर्व एक आरटीआई कार्यकर्ता ने दो एल्डरमेन की नियुक्ति को लेकर न्यायालय में परिवाद भी दायर किया है. जिसे लेकर गृहमंत्री ने कहा कि ''यह मामला विचाराधीन है और कोर्ट का जो निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details