दुर्ग: अहिवारा में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अहिवारा नगर पालिका (Ahiwara nagar Palika) ने बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला. कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन नियम को मानने की बात कही है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
नगरलापिका कर्मचारियों ने अहिवारा में निकाला फ्लैग मार्च छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानें कितनी सख्ती, कितनी छूट ?
दुर्ग में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई जिलों में दोबारा लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. दुर्ग कलेक्टर ने जिले में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. पहले लॉकडाउन 6 मई को खत्म हो रहा था. लॉकडाउन के बावजूद जिले में कोरोना ग्राफ में कमी नहीं होने पर लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
कांकेर में 15 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, शादी समारोह पर भी लगा प्रतिबंध
भीड़ जमा न करने की दी हिदायत
एसडीएम बृजेश क्षत्रिय और नगरपालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. अध्यक्ष ने सड़क पर उतर लोगों से कोरोना के वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाने की अपील की. एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बेवजह घूमने वाले लोगों को हिदायत दी कि वह अपने घर में रहें. अनावश्यक भीड़ जमा न करें. साथ ही नियम तोड़ने वालों को हिदायत दी. फ्लैग मार्च में सीएमओ राजेश तिवारी, पार्षद अनूप साहू, शिव अग्रवाल सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे.