दुर्ग :दिवाली पर्व पर सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने आज शहीद जवानों एवं कोरोना वॉरियर्स के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और सम्मान भेंट कर शहीद के परिजनों को दिवाली की बधाई दी. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दीपावली पर शहीद रजनीकांत सिंह के निवास एचएससीएल कॉलोनी रूआबांधा उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. शहीद जवान के पिता बेचैन सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने सम्मान स्वरूप भेंट प्रदान किया. इसके बाद गृह मंत्री शहीद आरक्षक अमित नायक के निवास भट्टी थाना में बने पुलिस लाइन पहुंचे. शहीद जवान की पत्नी वंदना नायक से मुलाकात की एवं सम्मान स्वरूप भेंट प्रदान किया. इसी प्रकार विवेकानंद कॉलोनी बोरसी निवासी स्व इंदु राम साहू के घर पहुंचे एवं उनकी पुत्री प्रियंका साहू से भेंट कर सम्मान स्वरूप उपहार एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दी.
शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर गृहमंत्री ने सम्मान स्वरूप प्रदान किया भेंट - गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
दिवाली पर्व पर सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज शहीद जवानों एवं कोरोना वॉरियर्स के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और सम्मान भेंट कर शहीद के परिजनों को दिवाली की बधाई दी.
शहीदों के परिजनों को से मुलाकात कर दी जानी चाहिए बधाई
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विगत वर्ष भी उनके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर शहीद जवानों के परिजनों से घर पहुंच कर मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि दीपावली पर्व पर सभी के घरों में खुशी एवं हर्ष उल्लास का माहौल रहता है. ऐसे में हमें भी शहीद जवानों के परिजनों के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात कर एवं इस पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी जानी चाहिए. उसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी शहीद जवानों के परिजनों के घर पहुंच उनके साथ कुछ पल व्यतीत किये एवं चर्चा की. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा, एएसपी संजय ध्रुव समेत पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहे.