छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Baghel attacks BJP: टिकट मिलने के बाद पाटन पहुंचे सीएम बघेल, अडानी पर खदान को लेकर बोला हमला, बीजेपी के नए गठजोड़ का किया खुलासा !

CM Baghel attacks BJP: टिकट मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल दुर्ग में कुम्हारी के महामाया मंदिर पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. सीएम ने बीजेपी पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि "बीजेपी नहीं बल्कि अडानी की निगाह छत्तीसगढ़ के खादानों पर है.

CM Baghel in Mahamaya Temple
महामाया मंदिर पहुंचे सीएम बघेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 8:29 PM IST

बीजेपी नहीं बल्कि अडानी की निगाह छत्तीसगढ़ के खादानों पर

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल रविवार को पाटन पहुंचे. यहां उन्होंने टिकट मिलने के बाद क्षेत्र के कुम्हारी में स्थित महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि अडानी की निगाह छत्तीसगढ़ के खादानों पर है.

अडानी की निगाह छत्तीसगढ़ के खादानों पर:सीएम ने महामाया मंदिर से निकलने के बाद रविवार को मीडिया से बातचीत की सीएम ने कहा कि, "शारदीय नवरात्र छत्तीसगढ़ में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.आज कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हुई है. लिस्ट को लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. सभी सीटों पर हमारी जीत का योग्य है. रमन सिंह के 15 साल के कुशासन को लोग भूले नहीं हैं. लड़ाई तो राज्य की है. बीजेपी नेताओं ने कहा था कि रमन सिंह कोई चेहरा नहीं है लेकिन टिकट बंटा तो रमन सिंह ने ही बांटा है. रमन सिंह के टिकट बांटने का मतलब है कि अमन सिंह है उसके पीछे. और अमन सिंह है उसके पीछे मतलब अडानी है. यानी की भारतीय जनता पार्टी की निगाह नहीं बल्कि अडानी की निगाह छत्तीसगढ़ के खादानों पर है."

टिकट नहीं मिलने पर लोगों में थोड़ी नाराजगी तो होती है. लेकिन सब मेरे साथी हैं. सबको हम मना लेंगे. आगे उन नेताओं को सरकार में जिम्मेदारी भी दी जाएगी. उनके अनुभव का लाभ हमलोग लेंगे. ऐसा नहीं है कि उनको टिकट नहीं दिया गया तो उनको दूध की मक्खी की तरह निकाल देंगे. हमारी पार्टी में सबको स्थान मिलता है.- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

Kanker Assembly Seat: कांग्रेस की पहली लिस्ट में कांकेर से शंकर धुर्वा ने मारी बाजी, शिशुपाल सोरी को ऐसे पछाड़ा
Chhattisgarh Congress Candidate First List: कांग्रेस ने नवरात्र के दिन उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, दिग्गजों पर जताया भरोसा, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कसा तंज
Congress Candidate Savitri Mandavi: भानुप्रतापपुर से बीजेपी उम्मीदवार गौतम उईके मेरे लिए कोई चुनौती नहीं : सावित्री मंडावी

बता दें कि टिकट मिलने के बाद सीएम बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन पहुंचे. सीएम ने कुम्हारी के महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएम ने बीजेपी और आडानी पर तंज कसा. हालांकि सीएम बघेल के बयान पर अब तक बीजेपी नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Last Updated : Oct 15, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details