दुर्ग:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल रविवार को पाटन पहुंचे. यहां उन्होंने टिकट मिलने के बाद क्षेत्र के कुम्हारी में स्थित महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि अडानी की निगाह छत्तीसगढ़ के खादानों पर है.
अडानी की निगाह छत्तीसगढ़ के खादानों पर:सीएम ने महामाया मंदिर से निकलने के बाद रविवार को मीडिया से बातचीत की सीएम ने कहा कि, "शारदीय नवरात्र छत्तीसगढ़ में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.आज कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हुई है. लिस्ट को लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. सभी सीटों पर हमारी जीत का योग्य है. रमन सिंह के 15 साल के कुशासन को लोग भूले नहीं हैं. लड़ाई तो राज्य की है. बीजेपी नेताओं ने कहा था कि रमन सिंह कोई चेहरा नहीं है लेकिन टिकट बंटा तो रमन सिंह ने ही बांटा है. रमन सिंह के टिकट बांटने का मतलब है कि अमन सिंह है उसके पीछे. और अमन सिंह है उसके पीछे मतलब अडानी है. यानी की भारतीय जनता पार्टी की निगाह नहीं बल्कि अडानी की निगाह छत्तीसगढ़ के खादानों पर है."