दुर्ग:कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके तहत जिले की सीमा को सील किया गया है. जिले को थानेवार 41 नाकेबंदी पॉइंट लगाकर धारा 144 लागू कर दी गयी है.
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त, जिले की सीमाएं सील - Seal the boundaries of the district
कोविड-19 की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है. वहीं बेवजह घर से बाहर घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.
![कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त, जिले की सीमाएं सील Seal the boundaries of the district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6546491-thumbnail-3x2-img.jpg)
वहीं अति आवश्यक वस्तुओं के सामग्रियों की दुकानों के खुलने का भी समय निश्चित किया गया है. जिससे शहरवासियों को बंद के दौरान परेशानी ना उठानी पड़े. लेकिन लोग इस प्रयास को विफल बनाने में लगे हुए हैं. लोगों को लगातार घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. जिसके बावजूद बिना किसी काम के लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं.
इसे लेकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. इसके तहत पुलिस प्रशासन ने 25 लोगों को बेवजह घूमते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं सुपेला थाना पुलिस ने दुबई से क्रिकेट खेलकर आए खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई की है, जो प्रशासन को सूचित किए बिना लगातार लोगों के संपर्क में आ रहे थे. पुलिस ने क्रिकेट खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया है.