दुर्ग:अहिवारा शहर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई है. साथ ही दुकानों के बाहर ग्राहकों के लिए गोल घेरा न लगाने के कारण 3 दुकानदारों पर 4 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया.
दुर्ग: लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई - अहिवारा न्यूज अपडेट
दुर्ग केअहिवारा शहर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई है. अहिवारा नगर पालिका और नंदनी थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नियम का उल्लघंन करने वालो पर जुर्माना लगाया है.
अहिवारा नगर पालिका
वहीं दुकानों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं करने की चेतावनी दी गई. मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी और नंदिनी थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा की टीम ने शनिवार को अहिवारा के कई दुकानों की औचक निरीक्षण किया और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई.
Last Updated : Apr 25, 2020, 8:39 PM IST