दुर्ग :पुलगांव स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में अपचारी से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में किशोर न्याय बोर्ड के मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलगांव पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बाल कल्याण अधिकारी, केयर टेकर सहित 7 कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने का साथ ही सभी कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया गया है.
दुर्ग : बाल संप्रेक्षण गृह में अपचारी बालकों से मारपीट, 7 कर्मचारियों पर मामला दर्ज - दुर्ग न्यूज
बाल संप्रेक्षण गृह में अपचारी बालकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि, 'अपचारी ने मामले की शिकायत किशोर न्याय बोर्ड के मजिस्ट्रेट के सामने की थी. बाल कल्याण अधिकारी गोपीचंद साहू परामर्शदाता कामता श्रीवास, सहायक रसोइया मनोज यदु, केयर टेकर अभिषेक सेन, गालव साहू, रोमन जोशी और सुमित साहू ने 17 जून और 24 जून को अपचारी बालकों के साथ मारपीट की थी'.
अपचारी बालक से मारपीट के मामले में मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने सभी के खिलाफ अपराध कर लिया है. इसके पहले भी बाल संप्रेक्षण गृह में अपचारी बालकों के साथ मारपीट की खबरें सामने आ चुकी हैं. ऐसे में मजिस्ट्रेट ने इस बार अपचारी बालकों की बातों की गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.