छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीएसपी में ठेका श्रमिक मौत मामले में इन अधिकारियों पर कार्रवाई

भिलाई कन्वर्टर शॉप में मजदूर की मौत हो गई. बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बीएसपी प्रबंधन ने GM और GM/DSO को सस्पेंड करने के साथ-साथ SMS 2 के CGM सुशील कुमार को हटा दिया है. उन्हें वहां से हटाकर MRD भेजा गया है.

भिलाई इस्पात संयंत्र
भिलाई इस्पात संयंत्र

By

Published : Jun 10, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 12:07 PM IST

दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र में एक सप्ताह में हुए चार हादसों में दो की मौत और पांच लोगों के घायल होने के बाद बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. गुरुवार को हुए हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने GM और GM/DSO को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही SMS 2 के CGM सुशील कुमार को हटा दिया है. उनका MRD तबादला कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:बीएसपी में एक और हादसा ठेका श्रमिक की मौत

अधिकारियों पर गिरी गाज: भिलाई के कन्वर्टर शॉप में गुरुवार को हादसा हुआ. उसके इंचार्ज CGM सुशील कुमार थे. BSP प्रबंधन ने हादसे के बाद लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. SMS-2 के सीजीएम सुशील कुमार की जगह अब सुशांता कुमार घोषाल को CGM (शॉप्स) से CGM (SMS-2) की जिम्मेदारी दी गई है. दिब्येंदु लाल मोइत्रा को CGM (इवेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ) के साथ अतिरिक्त चार्ज CGM MRD दिया गया है. ये सभी बीएसपी में ईडी वर्क्स को रिपोर्ट करेंगे. इस घटना में बड़ी लापरवाही मानते हुए दुर्घटना के जिम्मेदार पाए गए अधिकारी GM ए राजकुमार और GM / DSO गौरव सिंघल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.


कैसे हुआ हादसा:गुरुवार को कन्वर्टर शॉप में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक मजदूर के सिर पर लोहे की मोटी चेन टूटकर गिर गई थी. मजदूर के सिर में लांसिग की चेन गिरने से ठेका श्रमिक अर्जुन साहू का सिर फट गया था. उसे तुरंत प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट ले जा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Jun 10, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details