छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्गः अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई - नगर निगम भिलाई

दुर्ग शहर में संचालित हो रहे हुक्का बार पर नगर निगम भिलाई की टीम ने कार्रवाई की है. निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 नग लैंप, 13 तंबाकू युक्त फ्लेवर, 5 नग हुक्का पाइप, एक जली हुई सिगड़ी बरामद किया है.

हुक्का बार पर कार्रवाई, Action on hookah bar
अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई

By

Published : Mar 19, 2021, 10:21 PM IST

दुर्गःशासन ने प्रदेश में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद शहर में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. अवैध हुक्का बार संचालित होने की जानकारी मिलने पर नगर निगम भिलाई के अधिकारियों ने कार्रवाई की है. भिलाई नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर अवैध हुक्का बार के संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित करने वाले तीन हुक्का बार पर कार्रवाई की गई है.

अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई

आयुक्त के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा ने बताया कि शहर में संचालित होने वाले हुक्का बार पर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर टीम बनाकर जांच की जा रही है. बनाए गए टीम में जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को शामिल किया गया है. यह टीम शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई कर रही है.

रायपुर: खाद्य विभाग की छापेमारी, 1,588 सिलेंडर जब्त

हुक्का बार से जब्त सामग्री

निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 नग लैंप, 13 तंबाकू युक्त फ्लेवर, 5 नग हुक्का पाइप, एक जली हुई सिगड़ी बरामद की गई है. वहीं बिना मास्क पहने काम कर रहे 18 रेस्टोरेंट्स कर्मचारियों पर जुर्माना भी लगया है. बिना मास्क के कर्मचारियों से 3600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही निगम की टीम ने नेहरू नगर स्थित संजय अग्रवाल के घर में संचालित दुकान को सील कर दिया. टीम ने सूर्या मॉल का भी निरीक्षण किया. मॉल में ब्लैक्जैक और मोक्ष के नाम से संचालित हुक्का बार को सील किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details