दुर्गःशासन ने प्रदेश में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद शहर में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. अवैध हुक्का बार संचालित होने की जानकारी मिलने पर नगर निगम भिलाई के अधिकारियों ने कार्रवाई की है. भिलाई नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर अवैध हुक्का बार के संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित करने वाले तीन हुक्का बार पर कार्रवाई की गई है.
आयुक्त के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा ने बताया कि शहर में संचालित होने वाले हुक्का बार पर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर टीम बनाकर जांच की जा रही है. बनाए गए टीम में जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को शामिल किया गया है. यह टीम शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई कर रही है.