छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्गः साइकिल से आरा मिल पहुंचे DFO ने की कार्रवाई - दुर्ग न्यूज

दुर्ग में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ DFO ने कार्रवाई की है. जहां उन्होंने आरामिल से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित अर्जुन की लकड़ी जब्त की है.

forest department durg
साइकिल से आरा मिल पहुंचकर DFO ने की कार्रवाई

By

Published : Mar 5, 2021, 6:24 PM IST

दुर्गःजिले में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन मंडलाधिकारियों ने छापेमारी की है. लगातार वन विभाग को अवैध लकड़ी परिवहन की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद DFO खुद कार्रवाई के लिए निकले.

वन मंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने ड्राइवर को गाड़ी देकर उसकी साइकिल ली. जिसके बाद वो वहां से अकेले ही साइकिल लेकर निकल गए. एक आम व्यक्ति की तरह साइकिलिंग करते हुए रानीतराई क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने आंधे घंटे तक क्षेत्र का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को बुलवाया. DFO ने कार्रवाई करते हुए आरामिल से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित अर्जुन की लकड़ी की चिराई जब्त की है.

-बलौदा बाजार: जंगलों में हो रही पेड़ों की अंधाधुन कटाई, शराब के नशे में धुत हैं जिम्मेदार

अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

DFO धम्मशील गणवीर ने बताया कि जिले में प्रतिबंधित लकड़ियों का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. पाटन क्षेत्र में अवैध अर्जुन लकड़ी के परिवहन की शिकायत मिल रही थी. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरामिल से अर्जुन की लकड़ी जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details