छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में बिजली बिल नहीं भरने वालों पर कार्रवाई, 778 बकायादारों का कटा कनेक्शन

Durg latest news छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर के निर्देश पर दुर्ग,बालोद और बेमेतरा जिले में सघन अभियान चलाकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई है. इसी अभियान के तहत दुर्ग और भिलाई शहर में पिछले एक सप्ताह में बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराये जाने के बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 778 बकायेदारों की बिजली काट दी गई. वहीं 1072 बकायेदार उपभोक्ताओं से 01 करोड़ 38 लाख 82 हजार रुपए की वसूली की गई. Action against not pay electricity bill in Durg

दुर्ग में बिजली बिल नहीं भरने वालों पर कार्रवाई
दुर्ग में बिजली बिल नहीं भरने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Nov 24, 2022, 6:44 PM IST

दुर्ग :सिटी सर्किल के अंतर्गत विभागीय संभाग दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाईन स्टाफ की 15 टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत दुर्ग शहर संभाग में 434 बकायेदार उपभोक्ताओं से 46 लाख 54 हजार रुपए की वसूली की गई वहीं बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 255 बकायेदारों की विद्युत आपूर्ति काट दी गई. Action against not pay electricity bill in Durg

भिलाई पूर्व संभाग में भी कार्रवाई :छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने कार्रवाई के दौरान भिलाई पूर्व संभाग के अंतर्गत 378 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाईन काटी गई और 354 बकायेदार उपभोक्ताओं से 49 लाख 27 हजार रुपए की वसूली की गई. इसी कड़ी में भिलाई पश्चिम संभाग के 284 बकायेदार उपभोक्ताओं से 43 लाख 01 हजार रुपए की वसूली की गई और नोटिस देने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 145 बकायेदारों की बिजली लाईन काटी गई.

ये भी पढ़ें-मेडिकल उपकरण कारोबारी के साथ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी


समय पर बिजली बिल देने की अपील :छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग संभाग के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि '' समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। वही उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि नियत समय पर बिजली बिल जमा कर शासन द्वारा हॉफ बिजली बिल योजना के तहत बिजली बिल में दी जा रही छूट का भी लाभ उठावें.''Durg latest news

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details