दुर्ग:सोशल मीडिया पर एक युवक को दोस्ती करना भारी पड़ गया. उसे अपनी व्यथा बताकर उससे लाखों रुपये की ठगी करने वाली शातिर महिला को भट्ठी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. महिला राजनांदगांव के अन्य केस में केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद थी. पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की है. भट्ठी पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें:बिल्डर गोयल के खिलाफ FIR दर्ज
भट्ठी थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि " अमित सोनी ने सितंबर 2021 में प्रभात नगर डा. रूपल कंसल क्लीनिक के पास गंगा नगर जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) आरोपी मानसी यादव उर्फ मनु के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फेसबुक पर शिकायतकर्ता के आरोपी महिला से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातें शुरू हो गई. आरोपी महिला ने खुद को बहुत दुखी बताकर पीड़ित को अपने झांसे में लेकर उसने अपने बच्चे की बीमारी और पढ़ाई के खर्च के नाम पर अलग-अलग किस्तों में दो लाख आठ हजार रुपये ठग लिए थे. महिला ने पीड़ित को उसके रुपये वापस लौटाने का वादा भी किया था. लेकिन, बाद में पैसे लौटाने से इंकार कर दी."
आरोपी महिला के ब्लैकमेलिंग से बीजेपी नेता ने की थी सुसाइड: पीड़ित अनिल सोनी से ठगी करने के दौरान ही महिला ने अपने पति ललित यादव और देवर कौशल यादव के साथ मिलकर राजनांदगांव के बीजेपी संजीव जैन से ब्लैकमेलिंग कर लगभग 1 करोड़ 77 लाख रुपए ठग लिए थे. जिससे परेशान होकर बीजेपी नेता ने आत्माहत्या कर लिया था. इस मामले में सुसाइड नोट में आरोपियों का जिक्र किया था. पुलिस ने इस मामले में राजनांदगांव के बसंतपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी मानसी यादव, उसका पति ललित सिंह और देवर कौशल सिंह को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया था.