छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Land scam: निलंबित IPS मुकेश गुप्ता मामले में बड़ी कामयाबी, आरोपी रूपेंद्र गिरफ्तार - आरोपी रूपेंद्र कुमार जैन गिरफ्तार

निलंबित IPS मुकेश गुप्ता से जुड़े मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी रूपेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया है.

निलंबित IPS मुकेश गुप्ता से जुड़े मामले में दुर्ग पुलिस ने आरोपी रूपेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:01 PM IST

दुर्ग: निलंबित IPS मुकेश गुप्ता से जुड़े मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पुलिस ने आरोपी रूपेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया है. जैन दुर्ग नगर निगम में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ हैं.

निलंबित IPS मुकेश गुप्ता से जुड़े मामले में दुर्ग पुलिस ने आरोपी रूपेंद्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया है.

चार लोगों के खिलाफ हुआ है FIR
मामला भिलाई में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SADA) भंग होने के बाद अवैध तरीके से भू-खंड हासिल करने का है, जिसमें सुपेला पुलिस ने निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के अलावा चार लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज किया था.

मामले में आईपीएस मुकेश गुप्ता को कोर्ट से राहत मिल गई है. वहीं चार में से एक आरोपी की मौत हो चुकी है. दुर्ग पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.

हो सकते हैं अहम खुलासे
इसी कड़ी में शुक्रवार को रूपेंद्र कुमार जैन की गिरफ्तारी हुई. माना जा रहा है कि इस आरोपी से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details