दुर्ग: जिले में लॉकडाउन के बावजूद लगातार अवैध शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भिलाई शहर से आया है, जहां पुलिस ने दूसरे राज्य से अवैध शराब लाकर जिले में खपाने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है.
भिलाई की जामुल पुलिस को अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपी सरबजीत सिंह (काके) महाराष्ट्र से भिलाई अवैध शराब लाकर खपाता था. आरोपी सरबजीत के पास से एक कार बरामद की गई है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है. इस मामले में 9 मई को भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अभी भी गिरोह के मुख्य दो आरोपी अनिल यादव और अशोक राव पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
दुर्ग के जामुल में फर्नीचर फैक्ट्री से साढ़े 6 लाख की अवैध शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
9 मई को 4 आरोपी हुए थे गिरफ्तार
जामुल पुलिस को 9 मई को अवैध शराब तस्करी की सुचना मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया की फर्नीचर फैक्ट्री में दबिश देकर महाराष्ट्र से लाई गई 102 पेटी देसी शराब जब्त की थी, साथ ही 4 आरोपियों कृष्णा जंघेल, एस अनिल, मुकेश साहू और योगेश साहू को गिरफ्तार किया था. इस दौरान सरबजीत सिंह दीवार फांदकर फरार हो गया था. जिसे छावनी छाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. अभी भी गिरोह के मुख्य आरोपी और फैक्ट्री संचालक अशोक राव और अनिल यादव फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब और एक वाहन बरामद किया था. इन दोनों की कुल अनुमानित कीमत 6 लाख 54 हजार रुपए बताई गई थी. वाहन की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है.
बेमेतरा में 20 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
जांच अधिकारी ने दी जानकारी
जामुल थाने के जांच अधिकारी ASI प्रमोद सिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के मामले में 9 मई को 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें मौके से आरोपी सबरजीत सिंह भाग निकला था. गुरुवार को घेराबंदी कर उसे शारदा पारा कैम्प-2 से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश में टीम जुटी हुई है. पुलिस ने सबरजीत सिंह के पास से एक लग्जरी वाहन जब्त किया है. जिसमें आरोपी महाराष्ट्र से भिलाई अवैध शराब का परिवहन किया करता था.